दिल्ली के मॉडल टाउन सीट का क्या है सियासी समीकरण
Delhi Election 2025: दिल्ली में इस बार मॉडल टाउन विधानसभा सीट पर बीजेपी अपना 27 साल जीत दर्ज करने उतरेगी.
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मॉडल टाउन की सीट पर सभी की नजरें हैं। मौजूद समय में यह सीट आम आदमी पार्टी के पास है और इस सीट से अखिलेश पति त्रिपाठी विधायक हैं. इस सीट को दिल्ली का हाई प्रोफाइल सीट माना जाता है. पिछली बार इस सीट पर बीजेपी से कपिल मिश्रा चुनावी मैदान में थे. यह सीट कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. वहीं बीजेपी पिछले कई सालों से यह सीट जीत नहीं पाई है. साल 1993 के बाद बीजेपी इस सीट को कभी नहीं जीत पाई है. यह सीट उत्तरी दिल्ली लोकसभा में आता है.
पिछले तीन चुनावों से मॉडल टाउन पर रहा है आप का कब्जा
साल 1998 से लेकर अगले तीन चुनावों तक इस सीट पर कांग्रेस एकतरफा चुनाव जीतते रही है. लेकिन कांग्रेस के विजय रथ को आम आदमी पार्टी ने 2013 में रोक दिया. वर्तमान में इस सीट से आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी विधायक हैं. वो 2015 से ही इस सीट पर जीत हासिल करते आएं हैं. अखिलेश पति त्रिपाठी को पार्टी का युवा चेहरा माना जाता है. एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने इनपर भरोसा जताया है.
यह भी पढ़ें.. BJP: दिल्ली में भाजपा भ्रष्टाचार और प्रदूषण को बनाएगी प्रमुख मुद्दा
खाता खोलने उतरेगी बीजेपी
बीजेपी इस बार के दिल्ली चुनाव में मॉडल टाउन की सीट पर जीतने उतरेगी. पार्टी पहली बार इस सीट पर छत्री लाल गोयल ने जीत हासिल की थी. उसके बाद पार्टी आज तक जीत नहीं सकी है. साल 1998 से 2008 तक इस सीट पर कांग्रेस विधायक कंवर करण सिंह ने जीत हासिल किया था. बीजेपी ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है अब देखना होगा कि इस बार पार्टी किसको मैदान में उतारती है.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election: आप के प्रमुख नेताओं के खिलाफ पूर्व सांसदों को उतार सकती है भाजपा