Loading election data...

देश के सबसे बड़े हेलीकॉप्टर मैन्युफक्चरिंग फैक्ट्री HAL की क्या है खासियत, पीएम मोदी ने राष्ट्र को किया समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के तुमकुरु में देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर मैन्युफक्चरिंग यूनिट का उदघाटन किया. यह फैक्ट्री 615 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और आने वाले 20 सालों में यहां 1,000 से ज्यादा हेलीकॉप्टर तैयार किये जाएंगे.

By Vyshnav Chandran | February 6, 2023 6:23 PM

Helicopter Manufacturing Facility: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर मैन्युफक्चरिंग फैक्ट्री का उदघाटन किया. यह फैक्ट्री कर्नाटक के तुमकुरु जिले में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की है. जिस समय इस फैक्ट्री का उद्घाटन किया गया उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी उनके साथ मौजूद थे. जानकारी के लिए बता दें इस फैक्ट्री की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही साल 2016 में रखी थी. फैक्ट्री का उद्घाटन करते समय प्रधानमंत्री ने लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर का भी अनावरण किया केवल यही नहीं उद्घाटन के समय उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.

1,000 से ज्यादा हेलीकॉप्टर बनाने का लक्ष्य

फैक्ट्री के उद्घाटन के समय अधिकारियों ने बताया कि- बेंगलुरु मुख्यालय वाली एचएएल ने गुब्बी तालुक में इस फैक्टरी में 20 वर्षों की अवधि में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के कुल कारोबार के साथ 3-15 टन रेंज के 1,000 से अधिक हेलीकॉप्टर का उत्पादन करने की योजना बनाई गयी है. यह फैक्ट्री 615 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है और शुरूआती दौर में इस फैक्ट्री में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर्स बनाये जाएंगे. इस केंद्र से भारत हेलीकॉप्टर की अपनी संपूर्ण जरुरत को स्वदेशी रूप से पूरा करने में सक्षम बन जाएगा और हेलीकॉप्टर डिजाइन, विकास और निर्माण में आत्मनिर्भरता का गौरव प्राप्त करेगा.

क्या है फैक्ट्री की खासियत

यह हेलीकॉप्टर मैन्युफक्चरिंग फैक्ट्री कुल 615 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो यह फैक्ट्री 4 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस करवाने वाली है. इस फैक्ट्री में आने वाले समय में 3 से लेकर 15 तन वजन वाले 1,000 से ज्यादा हेलीकॉप्टर्स का उत्पादन किया जाएगा. केवल यही नहीं इस फैक्ट्री से भारत हेलीकॉप्टर की अपनी संपूर्ण आवश्यकता को स्वदेशी रूप से पूरा करने में सक्षम बन जाएगा और हेलीकॉप्टर डिजाइन, विकास और निर्माण में आत्मनिर्भरता का गौरव प्राप्त करेगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगर माने तो यह एक समर्पित नयी ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्टरी है जो हेलीकॉप्टर बनाने के लिए भारत की क्षमता और पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाएगी. शुरूआती दौर में इस फैक्ट्री में 30 हेलीकॉप्टर प्रतिवर्ष के हिसाब से बनाया जाएगा, जिसे बाद में 60 से 90 तक चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version