WhatsApp, Facebook डाउन होने पर यूजर्स का फूटा गुस्सा, बना डाले ऐसे-ऐसे मीम्स जिसे देख कर आप भी हो जाएंगे लोट-पोट
WhatsApp Facebook Instagram Down: ट्विटर पर #instagramdown और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे. लोगों ने इस हैशटैग के साथ कई मीम भी शेयर किए. लोगों ने मार्क जुकरबर्ग पर भी कई सारे मीम शेयर किये जो काफी वायरल हो रहे हैं.
WhatsApp Facebook Instagram Down: भारत समेत दुनिया के कई देशों में शुक्रवार की रात सोशल मीडिया ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स के लिए ब्लैक फ्राइडे रहा. इस वॉट्सऐप , फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर करीब आधे घंटे डाउन रहा जिसके कारण यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे से इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी तरीके का मैसेज नहीं जा रहे थें.
https://twitter.com/praveen_sings/status/1372975061720690690
बता दें कि इन तीनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इंस्टाग्राम पर रीफ्रेश करने पर ‘कुड नॉट रीफ्रेश फीड’ का मेसेज आ रहा था, इसकी वजह से ट्विटर पर #instagramdown और #whatsappdown हैशटैग ट्रेंड कर रहे थे. लोगों ने इस हैशटैग के साथ कई मीम भी शेयर किए. लोगों ने मार्क जुकरबर्ग पर भी कई सारे मीम शेयर किये जो काफी वायरल हो रहे हैं.
When Instagram & WhatsApp crashes, the people of Twitter: 🕺🕺#WhatsAppDown #instagramdown pic.twitter.com/h4JK0OfUBF
— Manju.R (@manjutweets1) March 20, 2021
बता दें कि वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम का संचालन फेसबुक ही करता है मतलब कि इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेसबुक की ही ओनरशिप है. इसलिए सर्वर डाउन होने के बाद मार्क जुकरबर्ग पर तरह तरह के मीम बनाए. तीनों प्लेटफार्म पर हुए दिक्कतों को लोगों ने ट्वीटर पर हैशटैग चला कर अपनी अपनी परेशानियां बतायी. बता दें कि सर्वर डाउन होने पर पहले तो लोगों ने समझा कि नेटवर्क की समस्या है, लेकिन बाद में साइट के डाउन होने की बात सामने आई.
Whatsapp instagram user right now when server is back #whatsappdown pic.twitter.com/WN3hZhSUHs
— Israr Gul Lund 🇱🇾 (@Israrlund12) March 19, 2021
वहीं समस्या का समाधान होने के बाद व्हाट्सएप्प ने भी ट्विटर का सहारा लेकर लोगों को बताया कि सारी दिक्कतें अब दूर हो गयी है. व्हाट्सएप्प ने ट्वीट किया कि कुछ पल के लिए दिक्कत आई थी लेकिन अब सब सही हो गया है. व्हाट्सएप्प ने लिखा है कि ‘आपके धैर्य के लिए शुक्रिया, हम लौट आए हैं.
https://twitter.com/_azaam__/status/1372974019243253763
Posted by : Rajat Kumar