अब Whatsapp पर भी करा सकते हैं गैस सिलेंडर बुक,बस जानें ये छोटी सी बात

whatsapp lpg cylinder booking : देश की दूसरी बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (bharat petroleum ) ने गैस उपभोक्ताओं के लिए नई सुविधा शुरू की है.

By Agency | May 27, 2020 10:10 AM

देश की दूसरी बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (bharat petroleum) ने गैस उपभोक्ताओं के लिए नई सुविधा शुरू की है. अब आप वाट्सऐप के माध्यम से भी गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं. बीपीसीएल ने ग्राहकों की सुविधा के लिये देशभर में व्ह्टसएप के जरिये रसोई गैस बुकिंग करने की सेवा शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की.

देश की यह दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम वितरण कंपनी विनिवेश सूची में रखी गयी है. कंपनी के 7.10 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं. बीपीसीएल ने एक वक्तव्य में कहा कि मंगलवार से भारत गैस (बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम) के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्ह्टसएप के जरिये खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं.

Also Read: युद्ध की तैयारी में चीन! पीएम मोदी रख रहे हैं पैनी नजर

कंपनी ने कहा है कि उसने सिलेंडर बुकिंग के लिये एक नया व्हट्एएप बिजनेस चैनल की शुरुआत की है. कंपनी ने वक्तव्य में कहा है कि व्हट्सएप पर यह बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर –1800224344 पर ग्राहक के कंपनी के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर से हो सकती है.

बीपीसीएल के विपणन निदेशक अरुण सिंह ने इस एप को जारी करते हुए कहा कि व्हट्एप के जरिये एलपीजी बुकिंग करने के इस प्रावधान से ग्राहकों को और आसानी होगी. व्हट्एएप अब आम लोगों के बीच काफी सामान्य हो चला है. चाहे युवा हो या फिर बुजुर्ग सभी इसका इस्तेमाल करते हैं और इस नई शुरुआत से हम अपने ग्राहकों के और करीब पहुंचेंगे.

Also Read: अभी नहीं खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, गृह मंत्रालय ने कही ये बात

कंपनी के कार्यकारी निदेशक, एलपीजी के प्रभारी टी. पीतांबरम ने कहा कि व्हट्एप के जरिये बुकिंग करने के बाद ग्राहक को बुकिंग होने का संदेश प्राप्त होगा. इसके साथ ही एक लिंक भी उसे प्राप्त होगा जिस पर वह डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और अमेजन जैसे अन्य भुगतान एप के जरिये भुगतान भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी इसके साथ ही एलपीजी डिलिवरी पर नजर रखने और ग्राहकों से उसके बारे में उनकी प्रतिक्रिया लेने जैसे नये कदमों पर भी गौर कर रही है. आने वाले दिनों में कंपनी ग्राहकों को सुरक्षा जागरुकता के साथ ही और सुविधायें भी प्रदान करेगी.

आपको बता दें कि अबतक आप मोबाइल के द्वारा गैस की बुकिंग करते थे जिसमें आपको कुछ परेशानी भी होती होगी.

Next Article

Exit mobile version