व्हाट्सएप ने यह साफ कर दिया है कि उनकी नयी पॉलिसी को स्वीकार करना जरूरी होगा. अब सवाल है कि अगर आपने नयी प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं किया, तो क्या होगा. व्हाट्सएप ने यह साफ कर दिया है कि नयी पॉलिसी को स्वीकार करना जरूरी होगा. अगर आपने इसे स्वीकार नहीं किया तो कंपनी आपका व्हाट्एस अकाउंट डिलीट तो नहीं करेगी लेकिन आपकी पहुंच रोक देगी.
व्हाट्एसएप ने नयी प्राइवेसी पॉलिसी को विस्तार से पढ़ने का वक्त दिया है ताकि उपभोक्ता अच्छी तरह से समझ सकें कि कौन – कौन सी जानकारी आपसे ली जा रही है. कंपनी ने इसे कुछ समय के लिए टाल दिया था लेकिन यह साफ नहीं किया कि जो इसे स्वीकार नहीं करेंगे उनके व्हाट्सएप अकाउंट के साथ क्या होगा कंपनी ने 15 मई तक का समय दिया है.
Also Read:
इस फैसले से पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमत पर लगी रोक, जानें तेल कपंनियों ने क्या लिया फैसला
क्या आपका अकाउंट हो जायेगा डिएक्टिवेट ?
कंपनी के तय समय के बाद भी अगर आपने इसकी पॉलिसी को स्वीकार नहीं किया तो आपके अकाउंट को तुरंत डिलीट नहीं करेगी लेकिन कई सुविधाओं को फीचर्स को कम कर सकती है.
क्या और कौन सी सुविधाओं पर लग सकती है रोक ?
उपभोक्ताओं को कॉल्स और नोटिफिकेशन्स आएंगे, पर वे मेसेजेस को पढ़ या भेज नहीं पाएंगे.
अकाउंट हटा तो क्या वापस आयेगा डाटा ?
एक बार आपका अकाउंट डिलीट हो गया तो आप उसको वापस नहीं पा सकेंगे. इसे व्हाट्एस हमेशा के लिए हटा देगा. इसमें आपके सारे मैसेज और अहम दस्तावेज हो सकते हैं जो हट जायेंगे. आप सारे ग्रुप से हट जायेंगे. आपका बेकअप भी हट जायेगा. अगर आप 15 मई से पहले उसका बैकअप बनाकर रखते हैं तो और उसे समय से पहले एक्सपोर्ट कर लेते हैं तो उसे आप सुरक्षित रख पायेंगे.
Also Read: 51 फीसद तेजस जहाज में देशी रडार, दुश्मन के ठिकानों को पहचनाने और सटीक निशाना लगाने में है माहिर
आप 15 मई के बाद भी इसे स्वीकार कर सकते हैं उपभोक्ता के मोबाइल पर आपका डाटा सुरक्षित रहेगा जबतक आप व्हाट्सएप हटा नहीं देते. आप जैसे ही पॉलिसी को स्वीकार करेंगे आपको डाटा दिखेगा.