16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइवेसी की चिंता है तो डिलीट कर दें Whatsapp, न्यू प्राइवेसी पॉलिसी पर दिल्ली हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी

whatsapp New privacy policy, Delhi high court Verdict : प्राइवेसी खतरे में है तो, व्हाट्सएप (whatsapp) डिलीट कर दें, उक्त बातें आज दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi high court) ने व्हाट्सएप की नयी प्राइवेसी पॉलिसी पर सुनवाई करते हुए कही. कोर्ट ने कहा कि अगर आपको अपनी निजता की इतनी ही चिंता है तो फिर एक प्राइवेट एप को इस्तेमाल करने की जरूरत ही क्या है आप इसे डिलीट कर दें.

whatsapp privacy policy 2021 : प्राइवेसी खतरे में है तो, व्हाट्सएप डिलीट कर दें, उक्त बातें आज दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप की नयी प्राइवेसी पॉलिसी पर सुनवाई करते हुए कही. कोर्ट ने कहा कि अगर आपको अपनी निजता की इतनी ही चिंता है तो फिर एक प्राइवेट एप को इस्तेमाल करने की जरूरत ही क्या है आप इसे डिलीट कर दें.

प्राइवेसी पॉलिसी मामले पर सुनवाई करते दिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल जज बेंच के जज चैतन्य रोहिला ने शिकायतकर्ता से पूछा कि आपकी शिकायत क्या है, आपको क्या लगता है डेटा समझौता करने वाला है? याचिका कर्ता के वकील ने कोर्ट में कहा कि व्हाट्‌सएप दुनिया भर से जानकारी साझा करता है.

शिकायतकर्ता के वकील ने कहा कि यूरोप और अमेरिका में व्हाट्‌सएप की पॉलिसी को स्वीकार करने या ना करने का आप्शन है, जबकि भारत में ऐसा नहीं है. आपको उनकी पॉलिसी स्वीकार करने की बाध्यता है. वहीं व्हाट्‌सएप की तरफ से तर्क दे रहे वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि इसके यूजर्स को कंपनी आश्वस्त करती है कि उनका डेटा पूरी तरह सुरक्षित है और चैट एन्क्रिप्टेड है.

Also Read: नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी, तृणमूल सुप्रीमो ने किया एलान

गौरतलब है कि व्हाट्‌सएप की नयी प्राइवेसी पॉलिसी में कई बदलाव किये जाने वाले थे, जिसके कारण यूजर्स का डेटा लीक होने की बात कही जा रही थी. गूगल में यूजर्स का कॉंटेक्ट लिस्ट भी शो होने लगा था, जिसके बाद यूजर्स व्हाट्‌सएप का बहिष्कार करने लगे थे और अंतत: कंपनी ने नयी प्राइवेसी पॉलिसी को होल्ड पर रख दिया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें