17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Whatsapp scam : क्या आपको भी व्हाट्सएप पर नौकरी के ऑफर आ रहे हैं, रहें सावधान

अब व्हाट्सएप भी जालसाजी के लिए बदमाशों का एक हथियार बन गया है. व्हाट्सएप पर हैकर्स भी अपनी कड़ी नजर रखते हैं यहां से उन्हें अपने टारगेट पर निशाना साधना आसान होता है. इन दिनों व्हाट्सएप में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है.

अब व्हाट्सएप भी जालसाजी के लिए बदमाशों का एक हथियार बन गया है. व्हाट्सएप पर हैकर्स भी अपनी कड़ी नजर रखते हैं यहां से उन्हें अपने टारगेट पर निशाना साधना आसान होता है. इन दिनों व्हाट्सएप में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है.

पार्ट टाइम जॉब को लेकर वायरल हो रहे इस मैसेज में नौकरी नहीं धोखा छुपा है. यह मैसेज ऐसे समय में वायरल हो रहा है जब घर पर काम करने का चलन जोरों पर है. लोग आसानी से इस तरह के मैसेज के चक्कर में पड़ रहे हैं और धोखे का शिकार हो रहे हैं.

Also Read: कृषि कानून पर राजनीति तेज, पीएम मोदी ने समझाया कृषि कानून

कैसे बन रहे हैं शिकार

वर्क फॉर्म होम और नौकरी का लालच देती एक मैसेज कुछ इस तरह तैयार की जाती है कि आप लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर हो जायें. इसमें लिखा होता है घर बैठे कुछ मिनट में हजारों रुपये कमाने का मौका. अपने मोबाइल से पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं. इस जॉब में रोज सिर्फ 10-30 मिनट काम करके आप हजारों रुपये कमा सकते हैं.

नये यूजर्स को 50- 500 रुपये तक का बोनस दिया जा रहा है.नीचे दी गयी लिंक पर क्किल करें औऱ आज से कमाना शुरू करें. इस तरह के मैसेज के साथ एक लिंक होता है जिस पर क्लिक करते ही आपकी निजी जानकारियां जिनमें बैंक डिटेल औऱ कई अहम जानकारियां हैकर के पास चली जाती है.

ऐसे मैसेज मिलते हैं तो क्या करें

अगर आपको किसी नंबर से इस तरह के मैसेज मिलते हैं और उसमें कोई अनजान लिंक है तो उसमें बिल्कुल क्लिक ना करें. ना सिर्फ नौकरी के मैसेज बल्कि ऑफर्स का लालच देता कोई भी मैसेज हो तो लिंक पर क्लिक करने से पहले सोच लें.

Also Read: Weather Forecast 1 January 2021 : नये साल पर घूमने जा रहे हैं तो जानिए उस शहर में कितनी होगी ठंड, देखिए वेदर अपडेट

अगर आपको यकीन हो जाता है कि यह मैसेज धोखाधड़ी के उद्देश्य से भेजा गया है तो तुरंत इस नंबर को ब्लॉक कर दें जालसाजी वाला पार्ट टाइम जॉब का यह मैसेज ज्यादातर +212 कोड वाले नंबर से आ रहा है लेकिन भारत को +91 वाले कोड से भी ऐसा कोई नंबर आता है तो उसे नजरअंदाज करें.

कैसे करता है काम

इस तरह की लिंक में मैलवेयर ( जो वायरस है) होता है. लिंक पर क्लिक होते ही यह वायरस आपके फोन में इंस्टाल हो जाता है. यह आपसे जानकारियां मांगता है और आप नौकरी औऱ पैसे कमाने की लालच में उसे पूरी जानकारी दे देते हैं. आपकी जानकारियों के आधार पर या इंस्टाल होते ही यह अर्टिफिशियल इंटेलेलिंस की मदद से आपकी पूरी जानकारी ले लेता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें