Karnataka Hijab row: ‘जब डर जाती हूं तो अल्लाह का नाम लेती हूं’, हिजाब विवाद पर मुस्कान ने कही ये बात

Hijab row Karnataka: हिजाब विवाद को लेकर एक छात्रा मुस्कान इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है. मुस्कान का अल्लाह-ओ-अकबर के नारा वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसी सिलसिले में बीबीसी न्यूज ने उनसे खास बात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2022 11:52 AM

Hijab Row: कर्नाटक के हिजाब विवाद की गूंज अब देश-विदेश में भी सुनाई देने लगी है. बुधवार को महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, नयी दिल्ली और तेलंगाना समेत कई राज्यों में हिजाब के समर्थन में मुस्लिम छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. इन सबके बीच हिजाब पहने एक छात्रा मुस्कान इन दिनों चर्चा का विषय बन गई है. मुस्कान का अल्लाह-ओ-अकबर के नारा वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसी सिलसिले में बीबीसी न्यूज ने उनसे खास बात की.

क्या हुआ था मामला: बीबीसी के सवालों का जवाब देते हुए मुस्कान ने कहा कि हमेशा की तरह वो कॉलेज पहुंची. वहां कई लोग ग्रुप बनाकर खड़े थे. उन्होंने मुस्कान से कहा कि हिजाब के साथ उसे कॉलेज नहीं जाने दिया जाएगा. इस बीच ग्रुप बनाकर खड़े लोग बुर्का उतारने का नारा लगा रहे थे, जिसके जवाब में मुस्कान ने अल्लाह ओ अकबर का नारा लगाया.

मैं डर गई था- मुस्कान: मुस्कान ने बताया कि वो इतने सारे लोगों को देखकर डर गई थी, उसके कहा कि उसे जब भी डर लगता है वो अल्लाह का नाम लेती है इससे उसका डर दूर हो जाता है. उसे हिम्मत मिलती है. उसने बताया कि सभी ने ऑरेंज कलर का कपड़ा लहरा कर उसे हिजाब उतारने की बात कह रहे थे. मुस्कान ने बताया कि हम बुर्का नहीं पहनती सिर्फ बालों को ढंकने के लिए हिजाब पहनते हैं.

बाहर से आए लोग कर रहे थे हंगामा: मुस्कान ने बीबीसी को बताया कि बाहर से आये लोग कॉलेज में हंगामा कर रहे हैं, अधिकांश कॉलेज के छात्र उसमें शामिल नहीं हैं. जबकि, कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों ने कहा है कि वो जैसे पहले आती थी अभी वो उसी तरह कॉलेज आ सकती है. हिजाब पहनना चाहिए कि नहीं, इस सवाल के जवाब में मुस्कान ने कहा कि बिल्कुल हिजाब पहनना चाहिए.

संविधान पर पूरा भरोसा: वहीं, हिजाब को लेकर चल रहे विवाद और इसकी मंजूरी को लेकर मुस्कान ने कहा कि उसे भारत के संविधान और कोर्ट के फैसलों पर पूरा भरोसा है. हम सब हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि कोर्ट का फैसला हिजाब के खिलाफ आ गया तो आप क्या करेंगी, इसपर मुस्कान के कहा कि उसे कोर्ट और संविधान पर पूरा भरोसा है वो किसी धर्म के खिलाफ नहीं है.

Next Article

Exit mobile version