Friendship Day 2021: फ्रेंडशिप डे आज, कैसे हुई थी इस दिन की शुरूआत, जानें इतिहास, महत्व व कोट्स

Friendship Day 2021 Date, Kab Hai, History, Significance: फ्रेंडशिप डे यानी दोस्ती का जश्न मनाने का दिन इस साल 01 अगस्त को पड़ रहा है. वैसे तो दोस्तों को स्पेशल फील करवाने के लिए कोई स्पेशल दिन तो नहीं होना चाहिए. हमारे हर छोटे-बड़े संकट में साथ रहने वाले अनमोल होते हैं....

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2021 5:34 AM
an image

Friendship Day 2021, Kab Hai, History, Significance: फ्रेंडशिप डे यानी दोस्ती का जश्न मनाने का दिन इस साल 01 अगस्त को पड़ रहा है. वैसे तो दोस्तों को स्पेशल फील करवाने के लिए कोई स्पेशल दिन तो नहीं होना चाहिए. हमारे हर छोटे-बड़े संकट में साथ रहने वाले अनमोल होते हैं….

दरअसल, दूसरे देशों में 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे मनायी जाती है. लेकिन, भारत में इसे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाने की परंपरा है. इस दिन लोग अपने दोस्तों को उनके जीवन में आने के लिए विश करते हैं. उन्हें एक से बढ़कर एक गिफ्ट भेजते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है इस दिन की शुरूआत कैसे हुई.

कैसे हुई फ्रेंडशिप डे की शुरुआत

दुनियाभर में मनाया जाने वाले फ्रेंडशीप डे इवेंट की शुरूआत सबसे पहले परागुआ देश से हुई. यहीं 1958 में पहली बार अंतराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाने का प्रस्ताव पेश किया गया. हालांकि, कुछ लोगों को मानना है कि मुख्य रूप से इसे जॉयस हॉल ने हॉल्मार्क कार्ड्स द्वारा 1930 में इसकी शुरुआत की. जिसके बाद से 30 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र समेत सभी देशों ने इसे परंपरा के तौर पर मनाने का प्लान किया. लेकिन, भारत समेत कुछ देश इस दिवस को अगस्त के पहले रविवार को मनाते हैं.

कहां-कहां, कब-कब मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे

  • संयुक्त राष्ट्र संघ के मुताबिक 30 जुलाई को अंतराष्ट्रीय फ्रेंडिशप डे मनाया जाना चाहिए.

  • भारत में अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है

  • केवल भारत ही नहीं अन्य दक्षिण एशियाई देशों में भी अगस्त के पहले रविवार को मनाने की परंपरा है.

  • जबकि, ओहायो के ओर्बलिन में इसे 8 अप्रैल को मनाने की परंपरा है.

फ्रेंडशिप डे कोट्स

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021!

वो जिंदगी ही क्या जिसमें तन्हाई हो

वो यार ही क्या जिसे याद न आई हो।

हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021!

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं

स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।

हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021!

Also Read: Happy Friendship Day 2021 Wishes, Images, Quotes: यारों की यारी भी…यहां से भेजें फ्रेंडशिप डे का संदेश

एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते

कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते

आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ

कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।

हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2021!

Also Read: LIC: 130 रुपये का इंवेस्टमेंट, बेटी की शादी पर मिलेंगे 27 लाख रुपये, जानें एलआईसी की इस स्कीम के बारे में

Exit mobile version