9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज कब? क्या सावधानी रखनी जरूरी, …जानें पूरी बात

second dose of corona vaccine, What is important to be careful : नयी दिल्ली : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विकसित किये गये वैक्सीन देने की प्रक्रिया अब शुरू होनेवाली है. कोरोना वैक्सीन देने के लिए सरकार ने प्राथमिकताएं तय कर दी हैं. सबसे पहले हेल्‍थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्गों को दी जायेंगी.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विकसित किये गये वैक्सीन देने की प्रक्रिया अब शुरू होनेवाली है. कोरोना वैक्सीन देने के लिए सरकार ने प्राथमिकताएं तय कर दी हैं. सबसे पहले हेल्‍थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्गों को दी जायेंगी.

कोरोना की वैक्सीन कितनी बार लेनी है. कितने दिनों के अंतराल पर वैक्सीन लेना जरूरी है. क्या सावधानी बरतनी जरूरी है. क्या पहला डोज लेने से काम चल जायेगा. ऐसे कई सवाल आपके मन में आते होंगे.

एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ के फेज-3 ट्रायल्स के डिजाइन में तय किया गया था कि चार हफ्ते के अंतराल पर दो डोज दिये जाने थे. लेकिन, मेडिकल जर्नल लैंसेट में 12 दिसंबर को ट्रायल्स डेटा का एक लेख प्रकाशित किया गया. इसमें कंपनी ने कहा कि ज्यादातर वॉलंटियर्स को दूसरा डोज देने में चार हफ्ते से ज्यादा वक्त लगा. वहीं, ब्रिटेन में दो डोज के बीच 10 हफ्ते का अंतर और ब्राजील में छह हफ्ते का अंतर रहा.

भारत में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया वीजी सोमानी ने दो डोज की व्यवस्था को मंजूरी दी है. हालांकि, उन्होंने दो डोज के बीच अंतर कितना रहना चाहिए, यह नहीं बताया. लेकिन, माना जा रहा है कि चार हफ्ते यानी 28 दिन के अंतर से दो डोज दिये जायेंगे. मालूम हो कि फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन ने दो डोज के लिए 21 दिनों का अंतराल और मॉडर्ना के लिए 28 दिनों का अंतराल तय किया है.

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज लेना जरूरी है. ऐसे में अगर आप पहला डोज लेते हैं, तो दूसरी बार भी वैक्सीन सेंटर पर जाना चाहिए, ताकि कोरोना के खिलाफ इलाज पूरा हो और इम्युनिटी बन सके. कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज के कुछ दिनों बाद ही इम्युनिटी बनती है.

कोरोना वैक्सीन का डोज लेने के बाद कुछ देर आराम करना चाहिए. करीब आधे घंटे तक आप वहां अवश्य रहें. इस दौरान अगर आपको किसी प्रकार की दिक्कत आती है, तो तुरंत चिकित्सक या मौजूद अधिकारी से संपर्क करें. हालांकि, बाद में दिक्कत आने पर हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है.

हर वैक्सीन से जुड़े कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं. मॉडर्ना की वैक्सीन के ट्रायल के दौरान एक व्यक्ति में तेज बुखार की समस्या देखी गयी. उसे 102 डिग्री बुखार हो गया. ठंड लगने की समस्या भी पायी गयी. हालांकि, कुछ घंटों बाद लक्षण स्वत: समाप्त हो गया. वहीं, कुछ ट्रायल के दौरान वैक्सीनेशन के बाद वॉलेंटियर्स के सिर में तेज दर्द, पेट दर्द, डाइजेशन से संबंधी समस्याएं और अन्य छोटे-मोटे रोग भी संभव है.

वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन को लेकर कहा है कि हर वैक्सीन के साइड इफेक्ट होते हैं. कोरोना वैक्सीन लेने के बाद थोड़ा सिर दर्द, थोड़ा बुखार होता है. यह एक-दो दिन के लिए होता है. दो बार पैरासेटामोल लेने से यह ठीक हो जाता है.

अमेरिका के संसर्गजन्य रोग विशेषज्ञ रेमर्स के मुताबिक, कोरोना के खिलाफ वैक्सीन को अपना काम करने में 10 से 14 दिन का वक्त लग जाता है. कोरोना वैक्सीन का पहला डोज केवल 50 प्रतिशत सुरक्षा देता है. 95 प्रतिशत सुरक्षा के लिए दूसरे डोज की जरूरत होती है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें