कब आयेगी कोरोना की वैक्सीन ? किस स्टेज पर है ट्रायल

corona vaccine कोरोना वैक्सीन का सभी को इंतजार है. देश में वैक्सीन पर काम चल रहा है. corona vaccine update भारत की नजर दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन पर भी है. दुनिया में कौनcorona vaccine update in india सी वैक्सीन का सफल ट्रायल हो रहा है. हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनैशनल लिमिटेड की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2020 4:24 PM

कोरोना वैक्सीन का सभी को इंतजार है. देश में वैक्सीन पर काम चल रहा है. भारत की नजर दुनियाभर में कोरोना की वैक्सीन पर भी है. दुनिया में कौन सी वैक्सीन का सफल ट्रायल हो रहा है. हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनैशनल लिमिटेड की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में है.

भारत बॉयोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ काम कर रही है . इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में बताया गया कि फेज-1 और फेज-2 के ट्रायल्स कामयाबी के साथ पूरे कर लिये गये हैं .

Also Read: अब आप भी जम्मू कश्मीर में खरीद सकेंगे जमीन, पढ़ें क्या है नया कानून

तीसरे फेज के लिए 2 अक्टूबर को इजाजत मांगी गयी थी. तीसरे फेज में लगभग 26 हजार लोगों पर ट्रायल होना है. भारत बायोटेक की एक और कंपनी भी वैक्सीन पर काम कर रही है. इस वैक्सीन को नांक के जरिये लिया जा सकेगा यानि यह इंट्रानेजल होगी. बताया जा रहा है कि यह वैक्सीन अगले साथ तक तैयार होगी.

Also Read: कांग्रेस देशद्रोहियों के साथ खड़ी है, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गुपकार गठबंधन के साथ : रविशंकर प्रसाद

भारत बायोटेक ने एक समझौते के तहत भी वैक्सीन पर काम किया है वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ लाइसेंसिंग समझौता के तहत भारत बायोटेक नाक के जरिये ली जाने वाली वैक्सीन एडेनोवायरस वैक्सीन की एक अरब खुराक तक का उत्पादन करने के लिए काम कर रही. इस कंपनी के पास अमेरिका, जापान और यूरोप को छोड़कर सभी बाजारों में वैक्सीन वितरित करने का अधिकार मिला है.

पुणे में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया में वैक्सीन का काम अंतिम फेज में है. दिसंबर तक वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक तैयार होगी. सीरम इंस्टिट्यूट दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर काम कर रही है.

सीरम इंस्टिट्यूट ने अब तक वैक्सीन के 6 करोड़ डोज तैयार किये हैं दिसंबर तक 10 करोड़ डोज तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. कंपनी इस वक्त ज्यादा से ज्यादा खुराक बनाने पर ध्यान दे रही है. कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही मॉडर्न इंक ने कहा, कोरोना की वैक्सीन के ट्रायल में यह बचाव में 94.5 फीसद कारगर रहा है. इस वैक्सीन को लेकर भी तैयारी की जा रही है कि इस पर औऱ बेहतर काम हो..

Posted – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version