नयी दिल्ली : गूगल ट्रेंड में दुनिया भर में कोरोना पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है उनमें पूरी दुनिया का दूसरे नंबर का सवाल है. कोरोना कब खत्म होगा. 26 जनवरी 2020 को पहली बार कोरोना को लेकर यह सवाल किया गया और आजतक लगातार दुनिया भर से यह सवाल किया जा रहा है. मार्च 22 से लेकर 28 के बीच यह सवाल सबसे ज्यादा बार गूगल से पूछा गया.
यह सवाल सबसे ज्यादा दुनिया भर के जिस देशों से पूछे गये हैं उनमें भारत तीसरे नंबर पर है. कोरोना के खत्म होने को लेकर सवाल पूछने वाले देशों में सबसे आगे है अमेरिका. दूसरे नंबर पर है ब्रिटेन औऱ तीसरे पर भारत. कोरोना के मामले में दुनियाभर में सबसे ज्यादा पूछे जाने इस सवाल के जवाब तलाशने की कोशिश करते हैं.
सबसे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन की सुनते हैं . WHO प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेसस ने जेनेवा स्थित संगठन के मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, हम उम्मीद करते हैं कि दो साल से कम वक्त में कोरोना महामारी धरती से खत्म हो जाएगी.’ 1918 में फैली महामारी से कम वक्त में कोरोना खत्म हो जाना चाहिए.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को भरोसा देते हुए कहा, भारत में कोराना की एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं. जैसे ही वैज्ञानिकों से इस वैक्सीन को हरी झंडी मिलेगी बड़े पैमाने पर उसका उत्पादन शुरू करेंगे.
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स भी कोरोना पर लगातार अपनी बात रख रहे हैं. उन्होंने कहा, कोविड-19 वैक्सीन अगले साल की शुरुआत में उपलब्ध होगी. संभव है कि वैक्सीन सिर्फ अमीर देशों को ही उपलब्ध हो.. शुरुआती वैक्सीन वायरस के खिलाफ बहुत ज्यादा प्रभावी नहीं होगी. संभव है कि इस पर रिसर्च के बाद और असरदार दवा बनायी जा सके. दुनिया को 2021 के आखिर तक इस वायरस से पूरी तरह निजात मिल जायेगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका कोरोना वायरस की वैक्सीन का उत्पाद इस साल के अंत तक शुरू कर देगा. साल खत्म होने से पहले इसका काम शुरू हो जायेगा. इस वायरस को लेकर वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया जारी है. कई शोध चल रहे हैं.
बीबीसी में छपी एक खबर के अनुसार दुनियाभर में कोरोना वायरस की वैक्सीन पर काम हो रहा है. 165 से ज्यादा वैक्सीन के प्रोजेक्ट दुनियाभर में चल रहे हैं रसिया ने वैक्सीन की ट्रायल कर ली है औऱ दूसरी वैक्सीन पर भी काम कर रहा है. चीन भी वैक्सीन पर सिक्रेट ट्रायल कर रहा है.
भारत में कोरोना की वैक्सीन कबतक आयेगी ? इसका जवाब वॉल स्ट्रीट रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म, बर्नस्टीन रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में दिया है. इस रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी से लड़ रहे भारत के पास साल 2021 की पहली तिमाही के अंदर ही वैक्सीन होगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) अपनी पहली वैक्सीन वितरित करने की स्थिति में होगा.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak