New Parliament House Building: कब तक बनकर तैयारी होगी संसद भवन की नयी बिल्डिंग, जानें इसकी खूबियां

सरकारी सूत्रों ने आज संसद के नये इमारत से जुड़ी बेहद ही जरुरी जानकारी दी. सूत्रों की अगर माने तो इस महीने के अंत तक संसद की नयी इमारत बनकर तैयार हो जाएगी. बता दें इस समय इमारत के साज सज्जा का किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2023 9:58 PM

New Parliament House Building: नयी संसद इमारत काफी जल्द बनकर तैयार हो जाने वाली है. सरकारी सूत्रों की अगर माने तो इस इमारत को महीने के अंत तक तैयार कर दिया जाएगा. खबरों की अगर माने तो इस समय इमारत के इंटीरियर की सजावट पर काम किया जा रहा है. इस बात की जानकारी सूत्रों ने आज ही दी है. इस इमारत का काम करीबन 2 साल पहले शुरू किया गया था और यह नयी इमारत देश की सत्ता का केंद्र सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का ही एक हिस्सा है.

नयी इमारत जनवरी के अंत तक तैयार

संसद की नयी इमारत जनवरी के अंत तक तैयार हो जाएगी और आतंरिक साज-सज्जा के कार्य को बहुत तेजी से किया जा रहा है. सरकारी सूत्रों ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संसद का आगामी बजट सत्र नयी इमारत में आहूत किया जाए या पुरानी इमारत में ही, इसको लेकर फैसला अभी लिया जाना है.

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा

उल्लेखनीय है कि संसद की नयी इमारत देश की सत्ता का केंद्र सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है. सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक के राजपथ के तीन किलोमीटर मार्ग का नवीनीकरण, प्रधानमंत्री, उप राष्ट्रपति के लिए नए आवास और कार्यालय और केंद्रीय सचिवालय का निर्माण किया जाना है. निर्माण की जिम्मेदारी केंद्रीय आवास और शहरी विकास मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) को दी गई है.

दो साल पहले हुआ शुरू नयी इमारत का निर्माण कार्य

सरकारी सूत्र ने बताया, संसद की नयी इमारत इस महीने के अंत तक तैयार हो जाएगी एवं आंतरिक साज-सज्जा के काम को बहुत तेजी से किया जा रहा है. संसद की नयी इमारत का निर्माण कार्य दो साल पहले शुरू हुआ था.एक अन्य सूत्र ने बताया कि सरकार जल्द नयी इमारत का उद्घाटन करने का फैसला लेगी. केंद्रीय आवासीय व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले साल नवंबर मे कहा था कि यह सरकार पर है कि वह संसद की नयी इमारत का उद्घाटन के लिए दिन तय करे.

नयी इमारत की ये हैं खूबियां

नये संसद भवन की खूबियों की अगर बात करें तो इसमें अब आपको आने वाले वक्त की जरूरतों के मुताबिक बनाया जा रहा है. इसमें पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखा गया है तो आधुनिकता के साथ भारत की विरासतों का भी अच्छा खासा मिश्रण देखने को मिल जाता है. बता दें नया संसद भवन त्रिभुज के आकार का होगा जो इसके लुक को काफी बेहतर बनाएगा. इस नये इमारत के लोकसभा चैम्बर को राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर बनाया जा रहा है. वहीं यह इमारत 3.2 किलोमीटर तक फैला हुआ है. आधुनिक टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें अब इसमें अल्ट्रा मॉर्डन ऑफिस स्पेस होगा जो कि बड़े कमेटी रूम डेवेलप्ड ऑडियो-वीडियो सिस्टम से लैस होने की उम्मीद है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version