Loading election data...

school reopen update : दिल्ली में स्कूल खुलने को लेकर उपमुख्यंत्री का बड़ा बयान

दिल्ली में कब स्कूल खुलेंगे. इस सवाल पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, कोरोना संकट के कारण फिलहाल दिल्ली में स्कूल बंद रहेंगे

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2020 2:57 PM
an image

दिल्ली में कब स्कूल खुलेंगे. इस सवाल पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, कोरोना संकट के कारण फिलहाल दिल्ली में स्कूल बंद रहेंगे . उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी और हम एक पेरेंट की तरह सोचते हैं तो लगता है कि अभी बच्चों को स्कूल भेजना ठीक नहीं. इसीलिए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि सभी सरकारी, प्राइवेट, एमसीडी, एडेड तथा अनएडेड स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

सिसोदिया ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी तक बना हुआ है. ऐसे में बच्चों, पेरेंट्स और शिक्षकों के मन में स्कूलों को खोलने पर सवाल है. कई पेरेंट्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स अक्सर मुझे अभी स्कूल न खोलने का सुझाव देते हैं क्योंकि उन्हें कोरोना का भय है. स्कूलों में अगर 200 से 300 बच्चे भी आने लगे तो इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा हो सकता है.

सिसोदिया ने कहा कि दुनिया में जहां भी स्कूल खोले गए, वहां बच्चों में कोरोना के संक्रमण का खतरा देखा गया है. इसलिए हमने अगले आदेश तक सारे स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. आॅनलाइन और सेमी आॅनलाइन पढ़ाई पूर्ववत जारी रहेगी.

Exit mobile version