कहां गया अमृतपाल सिंह? 9 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश, उत्तराखंड के इस शहर में छिपे होने का शक
अमृतपाल सिंह और उसके साथियों की तलाश को लेकर उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट में है. ऊधमसिंह नगर जिले की पुलिस भगोड़े आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. उत्तराखंड पुलिस पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद नेपाल से लगी सीमा और यूपी सीमा पर कड़ी जांच अभियान चला रही है.
खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों की तलाश कई राज्यों की पुलिस कर रही है, लेकिन अमृतपाल सिंह कहां है इसकी खबर किसी को नहीं मिल रही है. वो लगातार वेश बदलकर एक जगह से दूसरी जगह घूम रहा है. सीसीटीवी में उसके होने की पुष्टि भी हुई लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वो भागने में कामयाब हो जा रहा है. अमृतपाल लगातार कई दिनों से पुलिस को इसी तरह चकमा दे रहा है.
सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: करीब 9 राज्यों की पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही है. इस बीच मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने लुधियाना के एक शख्स बलवंत सिंह को गिरफ्तार किया है. बलवंत अमृतपाल सिंह का बेहद करीबी बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि बलवंत सिंह ने ही अमृतपाल सिंह के करीबी तेजिंदर सिंह गिल को अपने यहां शरण दी थी. पुलिस बलवंत सिंह से पूछताछ कर रही है.
उत्तराखंड में भी हो रही तलाश: वारिस पंजाब दे संगठन प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों की तलाश को लेकर उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट में है. ऊधमसिंह नगर जिले की पुलिस भगोड़े आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. उत्तराखंड पुलिस पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद नेपाल से लगी सीमा और यूपी सीमा पर कड़ी जांच अभियान चला रही है. पुलिस हर वाहन की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस धार्मिक स्थलों पर भी निगाह रख रही है.
पुलिस ने चस्पा किया पोस्टर: भगोड़े आरोपी अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस उधमसिंह नगर और नेपाल से लगी सीमा पर पोस्टर चस्पा कर उसकी तलाश कर रही है. लोगों से उसकी सूचना देने को पुलिस ने अपील की है. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में सिखों की काफी आबादी है ऐसे में पुलिस को शक है कि अमृतपाल सिंह पंजाब से भागकर यहां शरण ले सकता है. इससे पहले भी कई आतंकियों ने यहां शरण ली थी.
नेपाल भाग सकता है अमृतपाल: पुलिस को शक है कि अमृतपाल विदेश भागने की फिराक में है. पुलिस को उसके सबसे ज्यादा नेपाल भागने का शक है. पंजाब पुलिस को शक है कि अमृतपाल उधमसिंह नगर आकर यहां से नेपाल या कोई और देश भाग सकता है. इस कारण भी उधमसिंह नगर पुलिस के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कई और राज्यों की पुलिस भी अमृतपाल सिंह की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
भाषा इनपुट के साथ