12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के किस जिले की सीमा 4 राज्यों से लगती है?  क्या आप जानते हैं

Do you know: आइए जानते है भारत के उस जिले नाम जिसकी सीमा 4 राज्यों से लगती है.

Do you know: भारत के हर राज्य की अपनी खासियत, संस्कृति औक सभ्यता है. इनमें से कई राज्य अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर स्थित हैं, इसलिए वहां सुरक्षा बल हमेशा सतर्क रहते हैं. लेकिन आज हम आपको देश के एक ऐसे जिले के बारे में बताएंगे, जिसका बॉर्डर चार अलग-अलग राज्यों से लगता है.

भारत में सड़क, रेल और हवाई मार्ग की बेहतरीन कनेक्टिविटी के कारण लोग एक राज्य से दूसरे राज्य आसानी से यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, राज्यों के अपने-अपने नियम होते हैं, जिसके चलते बॉर्डर पर चेकिंग की जाती है. कुछ राज्यों में शराब पर प्रतिबंध भी है, जिससे बॉर्डर पर सख्त जांच की जाती है. आज हम जिस जिले की बात कर रहे हैं, वहां से आप चारों दिशाओं में यात्रा करके किसी न किसी अन्य राज्य में पहुंच सकते हैं क्योंकि इस जिले की सीमाएं चार अलग-अलग राज्यों से मिलती हैं.

इसे भी पढ़ें: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में नहीं दिया इजरायल का साथ, फिलिस्तीन से भी बनाई दूरी, जानें क्यों ?

अब सवाल उठता है कि यह अनोखा जिला किस राज्य में स्थित है. यह जिला उत्तर प्रदेश में स्थित है, जो भारत का सबसे अधिक जिलों वाला राज्य है. उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं, और हर जिले की अपनी खासियत और इतिहास है. लेकिन आज हम जिस जिले की बात कर रहे हैं, वह है सोनभद्र जिला. सोनभद्र जिला 4 राज्यों के साथ सीमा साझा करता है.

सोनभद्र जिला उत्तर प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में स्थित है. यह उत्तर में चंदौली और उत्तर-पश्चिम में मिर्जापुर से सटा हुआ है, जबकि बिहार में कैमूर और रोहतास, झारखंड में गढ़वा, छत्तीसगढ़ में कोरिया और सर्गुजा, तथा मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से इसकी सीमाएं मिलती हैं. सोनभद्र एक औद्योगिक क्षेत्र भी है, जहां बॉक्साइट, चूना पत्थर, सोना और कोयला जैसे खनिज पाए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: तिरुपति मंदिर में इस्तेमाल हुआ जानवरों की चर्बी से बना लड्डू, CM नायडू का जगन सरकार पर बड़ा आरोप 

यह जानकारी न केवल परीक्षाओं में काम आती है, बल्कि हाल ही में लोकप्रिय शो “कौन बनेगा करोड़पति” में भी यह सवाल पूछा गया था, जिसमें पूछा गया था कि भारत का कौन सा जिला चार राज्यों से सीमा साझा करता है. इस सवाल का सही उत्तर सोनभद्र था, और इस सवाल की इनामी राशि 50 लाख रुपये थी. जानकारी के लिए बता दें भारत का दूसरा सबसे बड़ा जिला सोनभद्र ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें