Loading election data...

जानें कौन हैं सौरभ भारद्वाज और आतिशी, जिसे केजरीवाल सरकार में बनाया गया मंत्री

सौरभ भारद्वाज दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. यहां से वह तीन बार लगातार विधायक चुने गये. पहली बार 2013 में विधायक चुने गये थे. जिसमें 49 दिन की केजरीवाल सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था.

By ArbindKumar Mishra | March 9, 2023 5:14 PM

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद दिल्ली सरकार में दो नये मंत्रियों की एंट्री हो गयी है. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी को अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में शामिल कर लिया गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ‘आप’ नेताओं सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

आतिशी को मिला शिक्षा विभाग

आतिशी शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग संभालेंगी जबकि सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग मिले.

जानें कौन हैं सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज दिल्ली की ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. यहां से वह तीन बार लगातार विधायक चुने गये. पहली बार 2013 में विधायक चुने गये थे. जिसमें 49 दिन की केजरीवाल सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. उनके पास परिवहन, खाद्य और आपूर्ति, पर्यावरण और जीएडी जैसे बड़े विभाग थे. 2015 में वो दोबरा विधायक चुने गये. उसके बाद 2020 में भारद्वाज तीसरी बार विधायक बने. सौरभ भारद्वाज ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

Also Read: कहां गया मनीष सिसोदिया का सेलफोन ? पूछताछ के लिए जेल की सेल नंबर एक में पहुंची ईडी की टीम

जानें कौन हैं आतिशी मार्लेना

आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने 2019 में पूर्वी दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर से करारी हार का सामना करना पड़ा था. 2020 में उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें कालका जी विधानसभा से जीत मिली. बताया जाता है कि केजरीवाल सरकार की ऐज्युकेशन पॉलिसी तैयार करने में उनकी बड़ी भूमिका रही. आतिशी राजनीति में आने से पहले एक शिक्षक रही हैं. उन्होंने आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में पढ़ाया है.

Next Article

Exit mobile version