कौन है अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाला शख्स, पुलिस ने वडोदरा से ऐसे किया गिरफ्तार
anant ambani wedding Bomb threats: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंध गए. हाईप्रोफाइल शादी में देश-दुनिया के कई दिग्गज शामिल हुए.
anant ambani wedding Bomb threats: अनंत अंबानी की शादी कड़ी सुरक्षा के बीच हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि हाई प्रोफाइल शादी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. हालांकि बम की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है. सबसे आश्चर्य की बात है कि गिरफ्तार शख्स पेश से आईटी इंजीनियर निकला.
अनंत अंबानी की शादी में बम की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने ऐसे दबोचा
मुंबई पुलिस ने उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के विवाह समारोह में बम की धमकी देने के मामले में गुजरात के वडोदरा से 25 वर्षीय एक आईटी इंजीनियर को मंगलवार को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान विरल अशरा के रूप में हुई है. बम की धमकी देने के मामले की जांच जब पुलिस ने शुरू की, तो पता चला कि जिस खाते से सोशल मीडिया पोस्ट किया गया था, उसका यूजर वडोदरा गुजरात का है. मुंबई अपराध शाखा की एक टीम को गुजरात भेजा गया और आरोपी को पकड़ लिया गया.
आरोपी शख्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में क्या लिखा था?
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक यूजर ने पोस्ट साझा किया था जिसमें लिखा था, मैं सोच रहा हूं कि अंबानी की शादी में बम फटने के बाद कल आधी दुनिया उलट जाएगी. एक पिन कोड में अरबों डॉलर.
12 जुलाई को अनंत और राधिका की हुई शादी
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और फार्मा जगत के दिग्गज उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जून को एक भव्य समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए. इस विवाह समारोह में नेताओं, हिंदी एवं दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत व हॉलीवुड की हस्तियों के अलावा देश के लगभग सभी शीर्ष क्रिकेटर शामिल हुए थे.
Also Read: Anant-Radhika Reception: 55 साल के इस एक्टर ने लूटी महफिल, शाहरुख-गौरी का ये वीडियो ना करें मिस