14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Andhra Pradesh: कौन है पाब्लो एस्कोबार? चंद्रबाबू नायडू ने ड्रग माफिया का नाम लेकर जगन मोहन रेड्डी पर साधा निशाना

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान दुनिया के सबसे बड़े ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार का नाम उछला. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने उसका उदाहरण देकर पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी पर हमला बोला.

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी की तुलना ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार से कर दी. उन्होंने कहा, आंध्र प्रदेश में जो कुछ भी हुआ, उसकी तुलना केवल ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार से की जा सकती है. चंद्रबाबू ने पाब्लो की कहानी भी सुनाई. उन्होंने कहा, पाब्लो एस्कोबार एक कोलंबियाई ड्रग माफिया था, वह एक नार्को आतंकवादी था. वह राजनेता बन गया और फिर उसने ड्रग्स बेचने का अपना गिरोह शुरू किया. उसने उस समय 30 बिलियन डॉलर कमाए, अब उसकी कीमत 90 बिलियन डॉलर है. उसे 1976 में गिरफ्तार किया गया और 1980 में वह दुनिया का सबसे अमीर ड्रग माफिया बन गया. कोई ड्रग्स बेचकर भी अमीर बन सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री (वाईएस जगन) का उद्देश्य क्या था? टाटा, रिलायंस, अंबानी के पास पैसा है और वह उनसे भी अमीर बनना चाहता था. कुछ लोगों की जरूरतें होती हैं, कुछ लोगों को लालच होता है और कुछ लोगों को उन्माद होता है और ये पागल लोग इस तरह की चीजें करते हैं.

कौन है पाब्लो एस्कोबार

पाब्लो एस्कोबार, जिसका पुरा नाम पाब्लो एमिलियो एस्कोबार गैविरिया (Pablo Emilio Escobar Gaviria) था. उसने दुनिया भर में आतंक मचा रखी थी. उसे दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग माफिया माना जाता था. उसे दुनिया भर में कोकीन किंग के नाम से जाना जाता था. उसके पास अफरात पैसे थे. 44 साल की उम्र यानी 1993 में उसे मार गिराया गया. उसका सपना कोलंबिया का राष्ट्रपति बनने का था. वह 1970 के दशक में ड्रग की दुनिया में कदम रखा था और देख-देखते दुनिया भर में राज करना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि उसकी ताकत इतनी थी कि उसने अपने लिए खुद से जेल का निर्माण कराया था, जिसके चारों ओर पुलिस की एंट्री नहीं थी. उसके बारे में एक और बात चर्चा में रही है कि एस्कोबार के पास इतने पैसे थे कि पैसे चूहे खा जाते थे.

लोबिन और जेपी पटेल की गई विधायकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें