17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं NRI किरणदीप कौर? जिससे भगोड़े अमृतपाल ने इसी साल फरवरी में की शादी

अमृतपाल सिंह ने इसी साल फरवरी में यूके में रहने वाली एनआरआई किरणदीप कौर से शादी की थी. शादी अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा,अमृतसर में हुई. अमृतपाल सिंह ने अपनी शादी के बाद कहा कि उनकी पत्नी उनके साथ पंजाब में रहेंगी क्योंकि यह शादी रिवर्स माइग्रेशन का संदेश था.

वारिस पंजाब डे पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई के दूसरे दिन कट्टरपंथी सिख नेता अमृतपाल सिंह फरार हो गए हैं, जबकि उनके खिलाफ दो और प्राथमिकी दर्ज की गई हैं – एक लावारिस कार से एक हथियार की बरामदगी के संबंध में. पुलिस उप महानिरीक्षक (जालंधर रेंज) स्वपन शर्मा से रविवार को पूछा गया कि क्या अमृतपाल सिंह नेपाल के रास्ते कनाडा भागने की योजना बना रहा है और क्या उसकी पत्नी ने कनाडा का वीजा मांगा है. इस पर शर्मा ने कहा कि यह संभावना है लेकिन यह जांच का विषय है.

‘यह शादी रिवर्स माइग्रेशन का संदेश’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 साल के अमृतपाल सिंह ने इसी साल फरवरी में यूके में रहने वाली एनआरआई किरणदीप कौर से शादी की थी. शादी अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा,अमृतसर में हुई. अमृतपाल सिंह ने अपनी शादी के बाद कहा कि उनकी पत्नी उनके साथ पंजाब में रहेंगी क्योंकि यह शादी रिवर्स माइग्रेशन का संदेश था और वे चाहते हैं कि सभी पंजाबी प्रवासी राज्य में लौट आएं. किरणदीप का परिवार कथित तौर पर जालंधर का रहने वाला है.

ड्राइवर से ‘वारिस पंजाब दे’ तक के बनने का सफर 

दीप सिद्धू के वारिस पंजाब डे का प्रमुख बनने से पहले, अमृतपाल सिंह दुबई में एक ट्रक ड्राइवर हुआ करता था, जब वह कथित तौर पर पागल हो गया और खालिस्तानी हमदर्द बन गया। पुलिस ने बताया कि दुबई में वह आईएसआई एजेंटों के संपर्क में आया था. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने रविवार को अमृतपाल सिंह की ‘रिहाई’ की मांग वाली याचिका पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया. याचिकाकर्ता इमान सिंह खारा ने दावा किया कि अमृतपाल सिंह को पुलिस ने “अवैध और जबरन” हिरासत में लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें