15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Boycott Maldives: जानें कौन हैं मरियम शिउना? पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, सस्पेंड

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया में BoycottMaldives ट्रेंड कर रहा है. भारतीयों ने मालदीव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विरोध करने वालों में स्टार क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड कलाकार भी शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा को मजाक उड़ाने वाले मालदीव की मंत्री मरियम शिउना समेत तीन नेताओं पर वहां की सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने मंत्री मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद को सस्पेंड कर दिया है. तीनों ने सोशल मीडिया में पीएम मोदी के खिलाफ‍ अपमानजनक टिप्पणी की थी और एक्स पर पोस्ट किया था. पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण दिनभर सोशल मीडिया में BoycottMaldives ट्रेंड करता रहा. भारतीयों ने मालदीव का जमकर विरोध किया. इस सूची में बॉलीवुड कलाकार से लेकर दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं. तो आइये निलंबित मंत्री मरियम शिउना के बारे में जानें.

कौन हैं मरियम शिउना?

  • मरियम शिउना मालदीव सरकार में मौजूदा मंत्री हैं, जिसे अब निलंबित कर दिया गया है.

  • शिउना मालदीव के युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय में उप मंत्री के रूप में कार्य कर रही थीं.

  • शिउना माले सिटी काउंसिल की प्रवक्ता भी हैं.

  • शिउना ने उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने पीएम मोदी की हालिया लक्षद्वीप यात्रा को लेकर उन्हें ‘जोकर’ और ‘कठपुतली’ कहा. भारी विरोध के बाद, उन्होंने शनिवार को एक्स पोस्ट हटा दी.

  • मालदीव सरकार ने भारत और पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणियों को लेकर रविवार को शिउना को दो अन्य मंत्रियों – मालशा शरीफ और हसन जिहान के साथ निलंबित कर दिया.

सोशल मीडिया में BoycottMaldives कर रहा ट्रेंड

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया में BoycottMaldives ट्रेंड कर रहा है. भारतीयों ने मालदीव के मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विरोध करने वालों में स्टार क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड कलाकार भी शामिल हैं. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया और लिखा, मालदीव की हस्तियों द्वारा भारतीयों पर घृणित और नस्लवादी टिप्पणियां की गईं. आश्चर्य है कि वे ऐसा उस देश को लेकर कर रहे हैं जो उन्हें सबसे अधिक संख्या में पर्यटक भेजता है. हम अपने पड़ोसियों के प्रति अच्छे हैं लेकिन हमें ऐसी अकारण नफरत क्यों बर्दाश्त करनी चाहिए? मैंने कई बार मालदीव का दौरा किया है और हमेशा इसकी प्रशंसा की है, लेकिन गरिमा पहले है. आइए हम अपने स्वयं के पर्यटन का समर्थन करें. वहीं सलमान खान ने लिखा, सलमान खान ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए अपने एक्स पर लिखा, लक्षद्वीप के सुंदर, स्वच्छ और आश्चर्यजनक समुद्र तटों पर हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्रभाई मोदी को देखना बहुत अच्छा है, और सबसे अच्छी बात यह है कि ये हमारे भारत में हैं.

Also Read: स्मृति ईरानी 10 जनवरी को आ रही हैं पटना, जानें कब बन रहा है नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
मालदीव सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मंत्री की ‘अपमानजनक टिप्पणी’ से किया किनारा

मालदीव सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक मंत्री की अपमानजनक टिप्पणियों’ से रविवार को किनारा कर लिया और कहा कि ये उनकी व्यक्तिगत राय हैं और वे सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं. विपक्षी नेताओं ने मंत्री की इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की थी जिसके बाद मालदीव सरकार ने यह बयान जारी किया.

मालदीव सरकार ने जारी किया बयान

मालदीव के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि वे विदेशी नेताओं और उच्च पदस्थ लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया मंचों पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों से अवगत हैं. इसमें कहा गया है, ये विचार व्यक्तिगत हैं और मालदीव सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं. मालदीव सरकार ने कहा कि उसका मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल लोकतांत्रिक और जिम्मेदार तरीके से किया जाना चाहिए और इनसे घृणा तथा नकारात्मकता नहीं फैलनी चाहिए और मालदीव तथा उसके अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के बीच घनिष्ठ संबंधों में बाधा नहीं आनी चाहिए. उसने चेतावनी दी कि सरकार के संबंधित अधिकारी ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई संकोच नहीं करेंगे.

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्प्णी को भयानक बताया

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने टिप्पणियों को भयानक बताया और राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की सरकार से इन टिप्पणियों से दूरी बनाने को कहा. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, मैं मालदीव सरकार की अधिकारी शिउना द्वारा विश्व के एक प्रमुख नेता के प्रति इतनी अपमानजनक भाषा की निंदा करता हूं. मुइज्जू को इन टिप्पणियों से किनारा करना चाहिए और भारत को स्पष्ट आश्वासन देना चाहिए कि ये टिप्पणियां सरकार की नीति को प्रतिबिंबित नहीं करती हैं.

मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति ने भी टिप्पणी की निंदा की

मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब ने मालदीव के राजनीतिज्ञों के एक समूह द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणियों की‘कड़ी निंदा की. अदीब ने कहा, हमने आतिथ्य, सहिष्णुता, शांति और सद्भाव के सिद्धांतों के आधार पर मालदीव में पर्यटन उद्योग की स्थापना की. भारत सहित वैश्विक ब्रांड और निवेशों के जरिये हमने मालदीव को एक प्रमुख रिसॉर्ट गंतव्य के रूप में सफलतापूर्वक स्थापित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें