Mukesh Ahlawat : कौन हैं मुकेश अहलावत? दिल्ली में चुनाव से पहले AAP ने चला दलित कार्ड

Mukesh Ahlawat : दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में मुकेश अहलावत नया चेहरा होंगे. चार मंत्रियों को फिर मिलेगा पद. आप की ओर से दी गई ये जानकारी

By Amitabh Kumar | September 19, 2024 2:35 PM
an image

Mukesh Ahlawat : दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मुकेश अहलावत नया चेहरा होंगे जबकि चार मंत्री बरकरार रहेंगे. दिल्ली की मुख्यमंत्री नामित की गईं आतिशी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी 21 सितंबर को पद की शपथ लेंगे. पार्टी ने कहा कि गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन को पुन: मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा से विधायक अहलावत को समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद द्वारा इस्तीफा देने के बाद खाली हुए स्थान पर शामिल किया जाएगा.

कौन हैं मुकेश अहलावत ?

पार्टी ने दलित चेहरे के रूप में मुकेश अहलावत को नए चेहरे के तौर पर पेश किया है. अहलावत सुल्तानपुर माजरा से विधायक हैं. वह 2020 में इस सीट से पहली बार जीते और सदन पहुंचे. 12वीं तक की पढ़ाई करने वाले विधायक पेशे से व्यापारी रहे हैं. अहलावत को राजस्थान सह-प्रभारी का जिम्मा पार्टी ने दिया है. अरविंद केजरीवाल जब जेल में थे तो उन्होंने लगातार एक-एक मोहल्ले में जाकर सभाएं कीं और जनता के बीच ‘केजरीवाल का संदेश’ पहुंचाया. अहलावत को सामाजिक न्याय विभाग का जिम्मा मिल सकता है.

Read Also : Who is Atishi : दिल्‍ली की गद्दी पर बैठने जा रही आतिशी के बारे में जानिए सबकुछ

अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली सरकार के मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत सात सदस्य हैं. नयी मुख्यमंत्री और नये सदस्यों का कार्यकाल संक्षिप्त होगा क्योंकि अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल के सातवें सदस्य के नाम की घोषणा होना अभी बाकी है.
(इनपुट पीटीआई)

Exit mobile version