Manipur New CM: मणिपुर का अगला मुख्यमंत्री कौन? संबित पात्रा लगाएंगे मुहर, रेस में ये 5 नाम

Manipur New CM: एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नये सीएम की तलाश जारी है. इसके लिए बीजेपी सांसद संबित पात्रा को प्रभारी नियुक्त किया गया है.

By ArbindKumar Mishra | February 11, 2025 6:55 PM
an image

Manipur New CM: मणिपुर में एन बीरेन सिंह के अचानक इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में नये मुख्यमंत्री को लेकर मंथन जारी है. सीएम के लिए 5 नाम सबसे आगे चल रहे हैं. जिसमें सत्यव्रत सिंह, राधेश्याम सिंह, मंत्री वाई खेमचंद सिंह, विश्वजीत सिंह और बसंत कुमार सिंह शामिल हैं. बीजेपी प्रभारी संबित पात्रा ने सभी संभावित नामों से मुलाकात भी कर ली है.

‘सब कुछ आलाकमान के हाथ में’: पार्टी विधायक

मणिपुर से बीजेपी विधायकों सपाम केबा और के इबोम्चा ने कहा कि राज्य के नये मुख्यमंत्री के बारे में फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा. इंफाल के एक होटल में मंगलवार को बीजेपी के पूर्वोत्तर मामलों के प्रभारी संबित पात्रा के साथ बैठक के बाद विधायकों ने यह बात कही. जब केबा से पूछा गया कि क्या नये मुख्यमंत्री के चयन के लिए कोई समय-सीमा है तो उन्होंने कहा, “हमने इस पर कोई चर्चा नहीं की है.”

यह भी पढ़ें: Manipur Crisis : क्या मणिपुर में लगेगा राष्ट्रपति शासन ? क्या होगा केंद्र का अगला कदम

मणिपुर में शांति बहाल करने की मांग

नये मुख्यमंत्री की तलाश के बीच बीजेपी विधायकों ने कहा कि उन्होंने केंद्र से अनुरोध किया है कि वह हिंसा प्रभावित राज्य में शांति बहाल करने के लिए प्रयास करे. सोमवार को बैठकों के दौरान राज्य में शांति बहाली पर चर्चा की गई.

एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी को मुख्यमंत्री पद से दे दिया था इस्तीफा

एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से संबित पात्रा इंफाल में डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने सोमवार को कई विधायकों, मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यव्रत के साथ बंद कमरे में अलग-अलग बैठकें की थीं.

संबित पात्रा ने सुरक्षा सलाहकार से भी की थी बैठक

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने सोमवार को सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह और हिल एरिया कमेटी के अध्यक्ष डी गंगमेई से भी अलग-अलग मुलाकात की थी. मणिपुर में मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.

Exit mobile version