26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nupur Sharma: नूपुर शर्मा को मिली सुरक्षा, जानें ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ की पूर्व छात्रा के बारे में

Nupur Sharma: टीवी चैनल पर बहस के दौरान नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) एक तेजतर्रार प्रवक्ता और हिंदुत्व की मुखर पैरोकार के रूप में दिखाई दीं. पार्टी उन्हें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मीडिया का समन्वय करने सहित अन्य कई जिम्मेदारियां देती रही.

पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ अपनी टिप्पणी को लेकर विवाद में आईं निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को सुरक्षा प्रदान की गयी है. दिल्ली पुलिस ने इस बाबत जानकारी दी है कि नूपुर शर्मा और उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान की गयी है. आपको बता दें कि नूपुर शर्मा को लगातार धमकी मिल रही थी जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी.

दिल्ली पुलिस ने नुपूर शर्मा, उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई

दिल्ली पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निष्कासित की गईं नूपुर शर्मा और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है. इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के बाद जान से मारने की धमकियां मिलने की शिकायतों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी. शर्मा ने उन्हें मिल रही धमकियों का हवाला देते हुए पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया था. एक अधिकारी ने कहा कि शर्मा ने आरोप लगाया था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और उनकी टिप्पणियों को लेकर उन्हें परेशान किया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें एवं उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है.


Nupur Sharma आखिर हैं कौन

आइए आपको बताते हैं कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) आखिर हैं कौन…दरअसल, भाजपा से निलंबित की गईं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकाबले के लिए चुने जाने के बाद पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी जाने लगी. दक्षिणपंथी छात्र संगठन-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़ीं नूपुर शर्मा (Who Is Nupur Sharma) पहली बार तब चर्चा में आईं जब वह 2008 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष बनीं.

डीयू के विधि संकाय से कानून की पढ़ाई

दिल्ली की रहने वाली Nupur Sharma (37) ने हिंदू कॉलेज से स्नातक करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के विधि संकाय से कानून की पढ़ाई की. आगे के अध्ययन के लिए, वह ‘लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ गईं और कानून की पढ़ाई की. शर्मा भाजपा की युवा शाखा में शामिल हो गईं और वहां कई साल बिताने के बाद, उन्हें भाजपा की दिल्ली इकाई की प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया. शर्मा 2015 में केजरीवाल के खिलाफ चुनाव हार गईं, लेकिन वह पार्टी में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं. पेशे से वकील शर्मा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की टीम में पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया.

Also Read: पैगंबर मोहम्मद मामले में विपक्ष ने की नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग, BJP पर लगाया ये आरोप
बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी

टीवी चैनल पर बहस के दौरान वह एक तेजतर्रार प्रवक्ता और हिंदुत्व की मुखर पैरोकार के रूप में दिखाई दीं. पार्टी उन्हें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मीडिया का समन्वय करने सहित अन्य कई जिम्मेदारियां देती रही. हाल में उन्होंने मीडिया और संचार पर भाजपा की महिला शाखा के ट्रेनिंग कैंप को भी संबोधित किया. शर्मा ने टीवी चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसकी कई इस्लामी देशों ने निंदा की थी. इसके बाद शर्मा को रविवार को भाजपा से निलंबित कर दिया गया.

भाजपा ने क्‍या की कार्रवाई

भाजपा ने उन्हें अपने संविधान के नियम 10 (ए) के तहत निलंबित कर दिया, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष यदि चाहें तो किसी भी सदस्य को निलंबित कर सकते हैं और उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर सकते हैं. पार्टी के किसी भी कार्यक्रम या निर्णय के खिलाफ काम करना या प्रचार करना अनुशासन का उल्लंघन माना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें