PM Modi Successor: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हाल के विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत कर ली है. लोकसभा चुनाव में बहुमत से चूकने के बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली सहित कई राज्यों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे विपक्षी इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. अब एक ताजा सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि यदि इस समय लोकसभा चुनाव कराए जाते हैं, तो बीजेपी अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा पार कर सकती है. वहीं, कांग्रेस की सीटों में गिरावट देखने को मिल सकती है.
बीजेपी को मिलेगी बढ़त, कांग्रेस की स्थिति कमजोर
‘इंडिया टुडे’ के मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी 281 सीटें जीत सकती है, जो उसे बहुमत दिलाने के लिए पर्याप्त हैं. वहीं, कांग्रेस की सीटों में गिरावट देखी जा सकती है और यह घटकर 78 तक पहुंच सकती है. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 99 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी को 240 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. सर्वे के नतीजों से स्पष्ट होता है कि बीजेपी ने पिछले कुछ महीनों में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है.
नरेंद्र मोदी के बाद अगला पीएम कौन?
सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर भी सवाल पूछा गया. इसमें सबसे ज्यादा टक्कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच रही. सर्वे में 26.8% लोगों ने अमित शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा जताई, जबकि 25.3% लोगों ने योगी आदित्यनाथ के पक्ष में राय दी. इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को 14.6%, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को 5.5% और शिवराज सिंह चौहान को 3.2% लोगों ने पसंद किया.
अब तक के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कौन?
सर्वे में यह सवाल भी शामिल था कि अब तक देश का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कौन रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 50.7% वोट मिले, जिससे वे पहले स्थान पर रहे. वहीं, 13.6% लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चुना. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 11.8% लोगों ने वोट दिया, जबकि 10.3% लोगों ने इंदिरा गांधी को सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री माना.
इसे भी पढ़ें: फूट-फूटकर रोने लगे रणवीर इलाहाबादिया, वीडियो वायरल
कैसे किया गया सर्वेक्षण?
यह सर्वे सी-वोटर एजेंसी द्वारा किया गया है, जिसमें 2 जनवरी से 9 फरवरी के बीच देशभर के लोगों की राय ली गई. सर्वे के तहत सभी 543 लोकसभा सीटों पर 54,418 लोगों से बातचीत की गई, जबकि पिछले 24 हफ्तों में 70,000 से अधिक लोगों से भी उनकी राय जानी गई. सर्वे एजेंसी का दावा है कि कुल 1,25,123 लोगों से बात कर यह निष्कर्ष निकाला गया है.
सर्वे के नतीजे यह दर्शाते हैं कि बीजेपी की लोकप्रियता एक बार फिर बढ़ी है और अगर अभी चुनाव कराए जाएं, तो पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार कर सकती है. वहीं, नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. इस सर्वे से यह भी साफ हुआ कि मोदी अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बने हुए हैं.
इसे भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध अब होगा खत्म? डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की से की बात
इसे भी पढ़ें: सांप के फन को मुंह में दबाया! जानें फिर क्या हुआ? देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें: मम्मी मुझे नहीं जाना, बर्तन-कपड़े धुलवाएंगे, दुल्हन का वीडियो वायरल