11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rishi Sunak: भारतीय बन सकता है ब्रिटेन का प्रधानमंत्री, जानें कौन हैं ऋषि सुनक जिनका आ रहा है नाम ?

Rishi Sunak: ऋषि सुनक के बारे में बताते हैं. ब्रिटेन के पीएम पद की रेस में शामिल सुनक का जन्‍म हैंपशायर में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई ब्रिटेन के निजी विद्यालय विंचेस्टर कॉलेज से की जिसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गये.

Rishi Sunak : ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री कौन होगा ? इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं. इस बीच आपको बता दें कि बोरिस जॉनसन का स्थान लेने वाले ब्रिटेन में सत्तारूढ़ ‘कंजर्वेटिव पार्टी’ के नये नेता एवं देश के नये प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान पांच सितंबर को किया जाएगा. पार्टी के नेतृत्व के चुनाव के लिए जिम्मेदार निकाय की ओर से इस बाबत जानकारी दी गयी है.

प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक 11 लोग पेश कर चुके हैं दावेदारी

नया प्रधानमंत्री निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्थान ग्रहण करेगा. ‘1922 कमेटी ऑफ कंजर्वेटिव बैकबेंच’ के सांसदों ने चुनाव के लिए समय सारिणी और नियम निर्धारित कर दिये हैं. चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर मंगलवार को शुरू और समाप्त भी हो जाएगी. यहां खास तौर पर यह बता दें कि प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक 11 लोग दावेदारी पेश कर चुके हैं. ब्रिटेन के भारतीय मूल के पूर्व कैबिनेट मंत्री ऋषि सुनक का नाम भी इसमें शामिल है जो सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि विदेश मंत्री लिज़ ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी में बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं.

Undefined
Rishi sunak: भारतीय बन सकता है ब्रिटेन का प्रधानमंत्री, जानें कौन हैं ऋषि सुनक जिनका आ रहा है नाम? 3
पांच सितंबर को हमारे पास होगा जवाब : ब्रैडी

‘1922 समिति’ के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी ने कहा है कि निश्चित ही, पांच सितंबर को हमारे पास इसका जवाब होगा और पार्टी का नया नेता निर्वाचित होगा तथा उसकी घोषणा की जाएगी. यहां चर्चा कर दें कि ब्रिटेन के भारतीय मूल के पूर्व कैबिनेट मंत्री ऋषि सुनक की चर्चा भारत में हो रही है जिसके बारे में लोग जानने के इच्‍छुक हैं. भारत के लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर पूर्व कैबिनेट मंत्री ऋषि सुनक कौन हैं जो पीएम पद की रेस में आ गये हैं.

Also Read: Boris Johnson Resigned: PM बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, जानिए कौन होगा ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कहां हुआ ऋषि सुनक का जन्म

तो आइए आपको ऋषि सुनक के बारे में बताते हैं. ब्रिटेन के पीएम पद की रेस में शामिल सुनक का जन्‍म हैंपशायर में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई ब्रिटेन के निजी विद्यालय विंचेस्टर कॉलेज से की जिसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चले गये. यहां से उन्होंने दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई पूरी की. अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से सुनक ने एमबीए किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश से की.

Undefined
Rishi sunak: भारतीय बन सकता है ब्रिटेन का प्रधानमंत्री, जानें कौन हैं ऋषि सुनक जिनका आ रहा है नाम? 4
ऋषि सुनक का राजनीतिक सफर

ऋषि सुनक की बात करें तो वो पहली बार साल 2015 में रिचमंड, यॉर्कशायर के सांसद बने थे. उसके बाद से वे लगातार वहां का प्रतिनिधित्‍व करते रहे. पिछले साल सुनक रिचमंड (यॉर्क्स) सीट से दूसरी बार सांसद चुन लिये गये थे. वित्त मंत्री होने से पहले उन्हें साल 2018 में ब्रिटेन के आवास मंत्री की जिम्‍मेदारी सौंपी गयी थी. सुनक को अक्टूबर 2014 में पार्टी के पूर्व नेता और विदेश सचिव विलियम हेग के स्‍थान पर रिचमंड (यॉर्क) के लिए कंजर्वेटिव उम्मीदवार चुना गया था. इसके बाद साल 2015 में आम चुनाव हुए, उन्होंने 19,550 वोट पाकर 36.2% के बहुमत से जीत दर्ज की.

नारायण मूर्ति के दामाद हैं सुनक

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के चुनाव प्रचार कैम्पेन जब चल रहा था तो उसमें सुनक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आये थे. मीडिया इंटरव्यू के लिए सरकार अक्सर उनपर विश्‍वास जताती थी और उन्हें ही आगे रखा जाता था. कई मौके ऐसे भी आये जब टीवी डिबेट में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह ऋषि को भेजा गया. आपको खास तौर पर यह जानने की जरूरत है कि ऋषि सुनक भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं. अक्षता मूर्ति नारायण मूर्ति की बेटी हैं. अक्षता मूर्ति सुनक की पत्नी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें