कौन हैं वो वकील जिसने खरीद ली दाऊद की प्रॉपटी, जानें क्या है उनका प्लान

Dawood Ibrahim : दिल्ली के अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव ने दाऊद के प्लॉट को खरीदा है. इससे पहले भी वो दाऊद की प्रॉपर्टी को खरीद चुके हैं. दाऊद की प्रॉपर्टी के लिए वकील अजय श्रीवास्तव के पास खास प्लान है.

By Pritish Sahay | January 6, 2024 8:57 PM
an image

Dawood Ibrahim : अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम की प्रॉपर्टी जब्त करने के बाद उसकी एक संपत्ति की नीलामी हो गई है. उसकी संपत्ति को दिल्‍ली के एक वकील ने खरीदा है. भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के परिवार के सदस्यों से संबंधित दो भूखंडों को शुक्रवार को हुई नीलामी में दो करोड़ रुपये से अधिक में बेच दिया गया. नीलामी का आयोजन तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेरकर्ता अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी द्वारा किया गया. नीलामी में शामिल अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के तटीय रत्नागिरी जिले की खेड़ तहसील के मुंबके गांव में स्थित कुल चार संपत्तियां नीलामी के लिए उपलब्ध थीं, लेकिन इनमें से दो के लिए कोई बोली नहीं लगाई गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सफल बोली लगाने वाला शख्स दिल्ली के एक अधिवक्ता हैं. नीलामी में शामिल अधिकारी ने बताया कि 1730 वर्ग मीटर की कृषि भूमि के लिए आरक्षित मूल्य 1,56,270 रुपये के मुकाबले 3.28 लाख रुपये की उच्चतम बोली लगाई. वहीं 171 वर्गमीटर कृषि योग्य जमीन के लिए अधिवक्ता ने रिजर्व रेट से 13 सौ गुना से भी ज्यादा कीमत दी. बता दें, दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव ने दाऊद इब्राहिम की 171 वर्ग मीटर की जमीन को खरीदा है.

कौन हैं अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव
दिल्ली के अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव ने दाऊद के प्लॉट को खरीदा है. अजय का कहना है कि पिछली बार जब दाऊद की प्रॉपर्टी की नीलामी हो रही थी तो लोग खरीद के लिए आगे नहीं आ रहे थे. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि डॉन दाऊद के डर से लोग आगे नहीं आ रहे होंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे में मुझे लगा कि किसी को आगे आना चाहिए तभी लोगों का डर खत्म होगा. इस कारण वो दाऊद की संपत्ति खरीदने को इच्छुक हुए.

पहले भी दाऊद की संपत्ति खरीद चुके हैं अधिवक्ता अजय
यह पहला मौका नहीं है जब अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव डॉन दाऊद की संपत्ति खरीदी हो. इससे पहले भी वो दाऊद की प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं. अजय श्रीवास्तव ने 2001 में मुंबई के नागपाड़ा में दाऊद की संपत्ति खरीदी थी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें दाऊद की संपत्ति खरीदने के बाद धमकियां भी मिली थी. जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक सुरक्षा मुहैया कराया गया. वहीं 2020 में दाऊद का पुश्तैनी बंगला खरीदने वाले अजय श्रीवास्तव ने कहा है कि वो यहां शिक्षा का केंद्र स्थापित करेंगे जहां सनातन की भी शिक्षा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए वो सनातन धर्म पाठशाला ट्रस्ट की भी स्थापना की है.


Also Read: Aditya L-1: अंतरिक्ष में भारत का धमाका, अब ISRO बता पाएगा क्यों इतना गर्म है सूरज

Exit mobile version