कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कह दी बड़ी बात
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज होगी और आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद आलाकमान मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने में समय लेगा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का उनके आवास पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. खरगे के पहुंचने से पहले उनके आवास के बाहर भारी संख्या में समर्थक जमा थे.
कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री पर खरगे ने कह दी बड़ी बात
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज होगी और आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद आलाकमान मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने में समय लेगा. उन्होंने कहा, कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को नकार कर कांग्रेस पार्टी को फिर से सत्ता में ला दिया है. लोगों ने हमें रिकॉर्ड संख्या में वोट दिए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कैबिनेट बनने के बाद हमने अपने घोषणापत्र में जनता से किए सभी 5 वादों को लागू करेंगे.
तीन पर्यवेक्षक तय करेंगे कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल के नेता
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे, जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यंमत्री शिंदे, कांग्रेस महासचिव सिंह और पूर्व महासचिव बाबरिया सीएलपी बैठक की निगरानी करेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, माननीय कांग्रेस अध्यक्ष ने सुशील कुमार शिंदे (पूर्व मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र), जितेंद्र सिंह (पार्टी महासचिव) और दीपक बाबरिया (पूर्व महासचिव) को विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
#WATCH | Delhi: CLP meeting will be held today and will hand over the report to the high command after which the high command will take its time to declare the name of the CM: Congress president Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/aN73izKr8G
— ANI (@ANI) May 14, 2023
कांग्रेस ने बीजेपी के लिए बंद किया दक्षिण का दरवाजा
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उसके एकमात्र दक्षिणी गढ़ कर्नाटक से बेदखल कर शनिवार को राज्य की सत्ता में शानदार वापसी की. राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट जीतीं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीट जीतीं.
मुख्यमंत्री की दौड़ में शिवकुमार और सिद्धरमैया सबसे आगे
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार दोनों ही मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. दोनों ने विधायक दल की बैठक से पहले अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक की है. सिद्दरमैया (75) और शिवकुमार (60) के आवास पर समर्थकों ने बैनर लगाए हैं, जिसमें उन्हें कांग्रेस की जीत के लिए बधाई दी गयी है और उन्हें अगला मुख्यमंत्री बताया गया है.