29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मिमिक्री करना कला’, बोले कल्याण बनर्जी, पहले PM Modi पर भी टिप्पणी कर चुके है TMC सांसद, जानें कब और क्या?

पीएम मोदी ने भी जगदीप धनखड़ से फोन पर बातचीत की और कहा कि मैं भी 20 साल से इस अपमान को सह रहा हूं. वहीं, खुद जगदीप धनखड़ ने कहा है कि ऐसा करने से मैं अपने पथ से डिगने वाला नहीं हूं. ऐसे में जब यह मुद्दा इतना बड़ा बन चुका है तब यह जानना भी जरूरी हो जाता है कि आखिर कौन है TMC सांसद कल्याण बनर्जी...

TMC MP Kalyan Banarjee : लोकसभा और राज्यसभा से कई विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. इसका विरोध विपक्ष के कई सांसद कर रहे है. इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्यसभा से TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का नकल उतारा जो मामला तूल पकड़ चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सत्ता पक्ष के कई नेताओं से इस कृत्य की निंदा की है. द्रौपदी मुर्मू ने जहां एक ओर इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि अभिव्यक्ति मर्यादा के दायरे में होना चाहिए वहीं, पीएम मोदी ने भी जगदीप धनखड़ से फोन पर बातचीत की और कहा कि मैं भी 20 साल से इस अपमान को सह रहा हूं. वहीं, खुद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि ऐसा करने से मैं अपने पथ से डिगने वाला नहीं हूं. ऐसे में जब यह मुद्दा इतना बड़ा बन चुका है तब यह जानना भी जरूरी हो जाता है कि आखिर कौन है TMC सांसद कल्याण बनर्जी…

पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

बता दें कि कल्याण बनर्जी ने पहली साल 2009 में संसद में कदम रखा था. साथ ही इससे पहले वह साल 2001 से 2006 तक पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य रहे है. वहीं, 2007 से 2009 के बीच वह टीएमसी के उपाध्यक्ष भी रहे. इसी के बाद उन्होंने लोकसभा की ओर कदम बढ़ाया और चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. लेकिन अपने बयानों को लेकर वह पहले भी विवादों में रहे हैं. आपको बता दें कि साल 2017 में उन्होंने पहले पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अब फिर जगदीप धनखड़ पर टिप्पणी कर वह फंस चुके है.

Also Read: उपराष्ट्रपति के अपमान पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताई निराशा, कहा-अभिव्यक्ति मर्यादा के दायरे में हो ‘मन में सभापति के लिए बहुत सम्मान’, बोले कल्याण बनर्जी

हालांकि, उन्होंने आज इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा है कि मेरे मन में सभापति के लिए बहुत सम्मान है. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी कोई भी दुख पहुंचाने का मेरा इरादा नहीं है. बता दें कि कल्याण बनर्जी तृणमूल कांग्रेस के नेता है. उन्होंने सेरामपुर (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) से 2019 का भारतीय आम चुनाव जीता है. वह पहले भी उसी लोकसभा क्षेत्र से 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे. बता दें कि कल्याण बनर्जी एक प्रसिद्ध वकील भी है जो कई बार तृणमूल कांग्रेस के लिए कई मामले उठाते रहे हैं. जानकारी हो कि साल 2009 में उन्होंने एक संसदीय दल के सदस्य के रूप में उन्होंने UK और USA का दौरा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें