जैसे पीएम मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब कांग्रेसियों की हत्या नहीं…,जानें विवाद पर क्या बोले उदयनिधि
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) की युवा इकाई के सचिव एवं राज्य के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को ‘समानता एवं सामाजिक न्याय’ के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसका उन्मूलन किया जाना चाहिए. उनके इस बयान के बाद हंगामा मच गया है.
डीएमके नेता व तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन ने ‘सनातन धर्म’ को लेकर विवादित टिप्पणी की है. इसको लेकर भाजपा ने रविवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर निशाना साधा है.
इस बीच उदयनिधि ने अपनी बात दोहराई है, और कहा है कि बीजेपी के दावे के अनुसार उन्होंने अपने बयान में कहीं भी नरसंहार का जिक्र नहीं किया है. उन्होंने बस सनातन धर्म की आलोचना करने का काम किया है. उदयनिधि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण दिया और कहा कि जैसे पीएम मोदी ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ की बात करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह कांग्रेसियों की हत्या करने के लिए कह रहे हैं. अपने पुराने बयान पर कायम रहते हुए उदयनिधि ने कहा कि उन्होंने सिर्फ सनातन धर्म की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि सनातन धर्म को समाप्त कर दिया जाना चाहिए. लेकिन कुछ लोग बचकानी बात करते हुए कह रहे हैं कि मैंने लोगों को नरसंहार के लिए उकसाया है.
Tamil Nadu | I am saying again that I only criticised Sanatana Dharma and that Sanatana Dharma should be eradicated. I will say this continuously. Few are being childish saying I invited for genocide while others are saying that Dravidam should be abolished. Does that mean… pic.twitter.com/zK5hwFoVJO
— ANI (@ANI) September 3, 2023
उदयनिधि ने आगे कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि द्रविड़म को समाप्त कर दिया जाना चाहिए. क्या इसका मतलब यह है कि डीएमके वर्कर्स को मार दिया जाना चाहिए? मैं अपने पुराने बयान पर कायम हूं और सनातन को समाप्त करने की मांग उठाता रहूंगा.
अमित शाह ने साधा निशाना
राजस्थान के डूंगरपुर में एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन पर वोट बैंक व तुष्टीकरण की राजनीति के लिए सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया. उदयनिधि के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि इन लोगों ने हमारी संस्कृति, हमारे इतिहास व सनातन धर्म का अपमान किया है. कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कहते हैं नरेंद्र मोदी जी जीतेंगे, तो सनातन का राज आयेगा. सनातन का राज लोगों के दिल में है, उसको कोई हटा नहीं सकता. मोदी जी ने कहा है कि यह देश भारत के संविधान के आधार पर चलेगा.
वहीं, मध्य प्रदेश के चित्रकूट में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी गठबंधन पर नफरत फैलाने व भारत की संस्कृति पर हमला करने का आरोप लगाया. उदयनिधि के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि क्या सनातम धर्म को समाप्त करना ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की रणनीति है? उन्होंने देशवासियों का आह्वान किया कि चुनाव में सनातन धर्म विरोधी विपक्षी गठबंधन को खारिज करें. दूसरी तरफ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘एक्स( ट्विटर)’ पर कहा कि विपक्षी गठबंधन का महज नाम बदलने से भारत और उसकी समृद्ध संस्कृति के प्रति उसके मन में मौजूद नफरत को छुपाया नहीं जा सकता. ठाकुर ने कहा कि यह आश्चर्य की बात नहीं है कि द्रमुक या विपक्षी गठबंधन की कई अन्य पार्टी हिंदुओं व सनातन धर्म के खिलाफ इस हद तक नफरत रखती है कि इसकी तुलना डेंगू व मलेरिया से कर रही है. दूसरों को सनातन धर्म को खत्म करने के लिए उकसा रही है.
सुधांशु त्रिवेदी ने क्या कहा
दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने द्रमुक नेता को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह बयान उनके द्वारा अलग से नहीं दिया गया, बल्कि इसकी एक पूरी श्रृंखला है. त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का परोक्ष रूप से संदर्भ देते हुए कहा कि द्रमुक नेता की यह टिप्पणी ‘घमंडिया’ गठबंधन की मुंबई में हुई बैठक के 48 घंटे के भीतर आई है जो ‘मोहब्बत की दुकान के दुकानदार ’ के असली चरित्र को उजागर करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह स्पष्ट है कि उनका प्राथमिक एजेंडा हिंदू धर्म, सनातन धर्म का पूर्ण उन्मूलन है.
Also Read: उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर टिप्पणी का यूपी में विरोध, केशव मौर्य बोले- विद्वेष पैदा करने का असफल प्रयासकेंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण हुईं हमलावर
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस मुद्दे पर उदयनिधि स्टालिन पर करारा प्रहार किया. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में लिखा कि भारत के संविधान की शपथ लेकर मंत्री बने उदयनिधि स्टालिन ने मच्छरों की तरह सनातन धर्म का उन्मूलन करने का आह्वान किया और उस समय मंच पर, कोई विरोध किए बिना सुन रहे हैं तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ व्यवस्था मामलों के मंत्री पीके शेखर बाबू….तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष का कहना है कि गठबंधन का उद्देश्य सनातन धर्म को नष्ट करना है…उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ हिंदुओं के खिलाफ है.
Also Read: स्टालिन के सनातन धर्म पर दिये बयान से बवाल- कांग्रेस ने किया किनारा, हमलावर हुई बीजेपीयह है मामला
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके की युवा इकाई के सचिव व राज्य के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को चेन्नई में एक कार्यक्रम में विवादित बयान दिया. उन्होंने सनातन धर्म को समानता व सामाजिक न्याय के खिलाफ बताया और कहा कि इसका उन्मूलन किया जाना चाहिए. सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया व डेंगू वायरस व मच्छरों से होने वाले बुखार से की. कहा कि ऐसी चीजों का विरोध नहीं करना चाहिए, बल्कि इन्हें समाप्त कर देना चाहिए. आरोप लगाया कि सनातन ने लोगों को जातियों के आधार पर बांटा है.
भाषा इनपुट के साथ