छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत तो दर्ज कर ली थी लेकिन मुख्यमंत्री के ऐलान में उसने एक सप्ताह का वक्त ले लिया. जी हां…आखिरकार बीजेपी ने आदिवासी चेहरे को प्रदेश की कमान सौंपी है. दरअसल, छत्तीसगढ़ में विधायक दल का नेता चुनने के लिए बीजेपी के नवनिर्वाचित 54 विधायकों की रविवार को अहम बैठक हुई जिसमें विष्णुदेव साय को प्रदेश का सीएम बनाने पर सहमति बनी. सीएम पद की रेस में आदिवासी समाज से आने वाले विष्णुदेव साय का नाम आगे चल रहा था जिसपर सभी विधायकों ने हामी भर दी.
जानें कौन हैं विष्णुदेव साय?
विष्णुदेव साय की बात करें तो वह छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से आते हैं. कुनकुरी क्षेत्र जशपुर जिले में आता है जो झारखंड से सटा हुआ जिला है. राज्य में आदिवासी समुदाय की आबादी सबसे अधिक है. अजित जोगी के बाद रमन सिंह प्रदेश के सीएम बने थे. इसके बाद बीजेपी से सत्ता छिनने के बाद कांग्रेस ने भूपेश बघेल को कमान सौंपी. अब बीजेपी ने विष्णुदेव साय को सीएम के रूप में नामित किया है.
ये भी जानें
-विष्णुदेव साय 1980 में बीजेपी में शामिल हुए थे. पार्टी को मजबूत करने के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ में जमीनी स्तर पर काम किया जिसका इनाम उन्हें दिया गया.
-विष्णुदेव साय 2020 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.
-विष्णुदेव साय सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री भी रह चुके हैं.
-इतना ही नहीं विष्णुदेव साय की गिनती संघ के करीबी नेताओं में होती है.
-विष्णुदेव साय रमन सिंह के भी करीबी बताए जाते हैं.
-साल 1999 से 2014 तक विष्णुदेव साय रायगढ़ से सांसद रहे हैं.
-मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में साय को केंद्र में केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया.
अमित शाह ने दिया था संकेत
यदि आपको याद हो तो कुनकरी में अमित शाह ने उनके लिए जनसभा की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कुनकरी से आप इन्हें विधायक बनाने का काम कीजिए..मैं इन्हें बड़ा आदमी बना दूंगा. इसके बाद क्या था बीजेपी ने जशपुर की तीनों सीटों पर कब्जा कर लिया. इससे पहले इन तीनों सीटों पर कांग्रेस के विधायक थे.
Also Read: छत्तीसगढ़ के नए सीएम होंगे विष्णुदेव साय, विधायक दल की बैठक में फैसला
किसे हराया विष्णुदेव साय ने
गौर हो कि विष्णुदेव साय के विरुद्ध सरकार में संसदीय सचिव रहे यू डी मिंज चुनाव लड़ रहे थे जो कुनकुरी के सिटिंग विधायक थे. कुनकुरी का मुकाबला बहुत ही रोचक हो चला था. अंत में जनता ने विष्णुदेव साय का साथ दिया और बीजेपी को इस सीट से जीत मिली.
कहां है विष्णुदेव साय का घर
विष्णुदेव साय की बात करें तो जशपुर जिले के छोटे से गांव बगिया में रहते हैं. यहां उनका परिवार साधारण जीवन व्यतीत करता है. उनका घर मैनी नदी के किनारे है. जब वे सांसद थे तो लोगों की समस्या वह यहीं सुनते थे.
मैं पार्टी को धन्यवाद करना चाहूंगा
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने पर विष्णुदेव साय ने कहा कि विधायक दल ने मुझे अपना नेता चुना है, इस अवसर पर मैं बहुत आनंदित हूं और मैं पार्टी को धन्यवाद करना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने गांव के छोटे से कार्यकर्ता को छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करने का मौका दिया है. मैं प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं. इस बीच छत्तीसगढ़ के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है.
#WATCH | On becoming the new Chief Minister of Chhattisgarh, Vishnu Deo Sai says, "…With all honesty I will work for 'Sabka Vishwas' & the promises made to the people of Chhattisgarh under 'Modi Ki Guarantee' will be fulfilled. As a CM of the state, we will try to fulfil the… pic.twitter.com/hYEnV69hkK
— ANI (@ANI) December 10, 2023
पहला काम लोगों को 18 लाख आवास देना होगा
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनने पर विष्णुदेव साय ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से ‘सबका विश्वास’ के लिए काम करूंगा और ‘मोदी की गारंटी’ के तहत छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए वादे पूरे करूंगा. प्रदेश के सीएम के तौर पर मैं वादों को पूरा करने का प्रयास करूंगा. पहला काम लोगों को 18 लाख आवास देना होगा.
#WATCH | "I am very happy. My son has got the opportunity to serve the people of Chhattisgarh…," says Jasmani Devi, Vishnu Deo Sai's mother after he was elected as the new CM of Chhattisgarh. pic.twitter.com/kx0CqGoJsa
— ANI (@ANI) December 10, 2023
मां जसमनी देवी ने क्या कहा
विष्णु देव साय के छत्तीसगढ़ के नए सीएम चुने जाने के बाद उनकी मां जसमनी देवी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा करने का मौका मिला है.