Covaxin को अगले 24 घंटे में मिल सकती है डब्ल्यूएचओ की मंजूरी, दस्तावेजों की हो रही है समीक्षा
डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने पत्रकारों से कहा कि तकनीकी सलाहकार समूह भारत में निर्मित कोविड-19 वैक्सीन के आंकड़ों की समीक्षा कर रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा और अगर तकनीकी सलाहकार समूह संतुष्ट हो जाता है, तो अगले 24 घंटों के भीतर कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तकनीकी सलाहकार समूह ने आज कोवैक्सीन के दस्तावेजों की समीक्षा की. आंकड़ों की समीक्षा अभी जारी है. न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार इस भारतीय वैक्सीन को अगले 24 घंटे में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है.
डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता मार्गरेट हैरिस ने पत्रकारों से कहा कि तकनीकी सलाहकार समूह भारत में निर्मित कोविड-19 वैक्सीन के आंकड़ों की समीक्षा कर रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा और अगर तकनीकी सलाहकार समूह संतुष्ट हो जाता है, तो अगले 24 घंटों के भीतर कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है.
A World Health Organization (WHO) technical advisory group was reviewing data on India's Covaxin shot against #COVID19 on Tuesday with a decision on its emergency use listing likely soon, a spokesperson said: Reuters
— ANI (@ANI) October 26, 2021
भारत में निर्मित कोवैक्सीन कोविड 19 वैक्सीन को हैदराबाद की दवा कंपनी भारत बायोटेक ने विकसित किया है. भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल तक आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जमा किया था, लेकिन डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि वैक्सीन को मान्यता देने के लिए उसे और दस्तावेजों की जरूरत होगी.
भारत सरकार ने अपने देश में कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है, लेकिन डब्ल्यूएचओ से मान्यता नहीं मिलने की वजह से कोवैक्सीन लगवाने वाले नागरिक अभी विदेश यात्रा पर नहीं जा सकते हैं.
Posted By : Rajneesh Anand