Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन? संजय राउत के दावे पर ये क्या बोल गये शरद पवार
Sharad Pawar on Sanjay Raut claim महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, सीएम बदलने के बारे में संजय राउत ने जो कुछ भी कहा है वह उनके अपने स्रोतों से ही होगा. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रही है. आरोप-प्रत्यारोप के दौर जारी हैं. एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता लगातार एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी में जाने और शिंदे की कुर्सी पर खतरे को लेकर चर्चा तेज हो गयी है. शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे सरकार 15 से 20 दिनों में गिर जाएगी. दूसरी ओर महाराष्ट्र में अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाया गया. अब इस मामले में एनसीपी चीफ शरद पवार का बयान आया है.
महाराष्ट्र में सीएम बदलने पर क्या बोले शरद पवार
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा पर एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा, सीएम बदलने के बारे में संजय राउत ने जो कुछ भी कहा है वह उनके अपने स्रोतों से ही होगा. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाये जाने पर उन्होंने कहा, अजित पवार ने खुद कहा है कि उन्हें भविष्य का सीएम बताने वाला पोस्टर लगाना पागलपन है.
अजित पवार और फडणवीस को लेकर लगाये गये पोस्टर
महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए बैनर-पोस्टर लगाये गये. अजित पवार की ससुराल धाराशिव में उन्हें भावी मुख्यमंत्री बताते हुए बैनर लगाये गये, तो नागपुर में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी ‘भविष्य के मुख्यमंत्री’ के रूप में दिखाते हुए बैनर लगाये गये.
Whatever Sanjay Raut has said about a change in CM must be from his own sources. I don't have any information on this…Ajit Pawar himself has said that putting his posters terming him as the future CM is madness: NCP chief Sharad Pawar pic.twitter.com/UAZxjCYR34
— ANI (@ANI) April 26, 2023
क्या नाराज है मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, छुट्टी पर पहुंचे पैतृक गांव
महाराष्ट्र में राजनीतिक उठा-पटक के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने पैतृक गांव सतारा पहुंचे हैं. इधर उनके इस दौरे पर राजनीति तेज हो गयी है. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि वह बैनर-पोस्टर की राजनीति से नाराज चल रहे हैं और छुट्टी पर चले गये हैं. हालांकि शिवसेना के एक प्रवक्ता नरेश म्हास्के ने कहा है कि मुख्यमंत्री छुट्टी पर नहीं गए हैं, बल्कि (सतारा के) आधिकारिक दौरे पर हैं. उधर शिंदे ने भी कहा है कि वह छुट्टी पर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनके छुट्टी पर होने के दावे गलत हैं.
संजय राउत ने दावा किया, जल्द गिर जाएगी महाराष्ट्र की सरकार
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जल्द ही पद से हटने वाले हैं. यह दावा ऐसे समय किया गया है जब विभिन्न तरह के राजनीति कयास लगाये जा रहे हैं. पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि शिंदे गुट जहां कुर्सी बचाने में लगा हुआ है, वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का खेमा उनसे मीठी-मीठी बातें कर रहा है और उनके पीठ पीछे अलग खेल खेल रहा है. संपादकीय में कहा गया है, मुख्यमंत्री निश्चित तौर पर जाएंगे. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए, ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक और शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि अपने पैतृक स्थान सतारा गये मुख्यमंत्री शिंदे शायद अपनी छुट्टी बढ़ा सकते हैं.