14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में भाजपा किसको देगी टिकट, किसे नहीं? दिल्ली में मंथन… मोरबी से कांतिलाल अमृत की उम्मीदवारी तय

धवार को नई दिल्ली में आयोजित भाजपा सीईसी की बैठक में उन नेताओं के उम्मीदवारी के नाम पर चर्चा की गई, जो दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. इन्हीं नामों में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर का नाम भी शामिल है.

नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों का नाम तय करने के लिए बुधवार की देर शाम को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक की गई. यह बैठक इसलिए बुलाई गई थी, ताकि इसमें चुनावी समर में मैदान मारने वाले या जिताऊ प्रत्याशियों का नाम तय किया जाए. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार वाली बैठक में देर शाम तक प्रत्याशियों के नाम पर काफी मंथन किया गया. इसमें अतीत और वर्तमान यानी आगा-पीछा के चुनावी नतीजों का मूल्यांकन करते हुए यह कोशिश की गई कि इस बार के चुनाव में वैसे नेताओं को टिकट दिया जाए, जो किसी भी हाल में येनकेनप्रकारेण चुनाव जीतें और गुजरात में भाजपा का परचम लहराए.

हार्दिक-अल्पेश तुरुप के पत्ते

मीडिया की रिपोर्ट की मानें, तो बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित भाजपा सीईसी की बैठक में उन नेताओं के उम्मीदवारी के नाम पर चर्चा की गई, जो दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. इन्हीं नामों में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर का नाम भी शामिल है और ये दोनों भाजपा के संभावित उम्मीदवार माने जा रहे हैं. भाजपा के लिए हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर तुरुप के पत्ते की तरह दिखाई दे रहे हैं. इसकी भी कई वजह हैं. इनके अतीत में जाइएगा, तो ये दोनों भाजपा और खास करके भाजपा शासित गुजरात सरकार के खिलाफ कई महत्वपूर्ण आंदोलन किए हुए हैं. दूसरे शब्दों में कहें, तो इन्हीं आंदोलनों की वजह से इन पर तथाकथित तौर पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा भी कहीं-कहीं दर्ज हुआ था. अब चूंकि ये भाजपा में आ गए हैं, तो इन दोनों को तारणहार और जिताऊ उम्मीदवार मानकर असली तरुप का पत्ता माना जा रहा है.

रवींद्र जडेजा की पत्नी के नाम पर भी हुआ मंथन

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, सीईसी की बुधवार वाली बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए. मीडिया को पार्टी के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को गुजरात के अहम सीटों से टिकट मिलने की संभावना है. ऐसा भी संभव है कि हार्दिक पटेल को अहमदाबाद के विरमगाम से टिकट दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का नाम संभावित उम्मीदवारों की सूची में है.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: अहमदाबाद का एक ऐसा वार्ड, जहां से चुने गए जाते हैं 5 विधायक और 4 सांसद!
मोरबी से कांतिलाल अमृत का टिकट तय

सबसे बड़ी बात यह है कि अभी हाल फिलहाल में जिस मोरबी के पुल हादसे में 157 लोगों की मौत हो गई थी, उस मोरबी विधानसभा सीट से भाजपा अपने पूर्व विधायक कांतिलाल अमृत को टिकट देने की फिराक में लगी है. मीडिया की खबरों के अनुसार, कांतिलाल अमृत मोरबी में हाल ही में पुल हादसे में लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें