30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश में टिकट कटने के बाद भी बीजेपी के लोग खुश क्यों ? कमलनाथ ने बतायी वजह

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं. जिन 39 सीटों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें से लगभग सभी सीट पर नवंबर 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को कांग्रेस के हाथों हार मिली थी.

Undefined
मध्य प्रदेश में टिकट कटने के बाद भी बीजेपी के लोग खुश क्यों? कमलनाथ ने बतायी वजह 6

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कई तरह की खबरें सामने आ रही है. जहां बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है वहीं लोगों को अब कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है.

Undefined
मध्य प्रदेश में टिकट कटने के बाद भी बीजेपी के लोग खुश क्यों? कमलनाथ ने बतायी वजह 7

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि बीजेपी में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जिसका टिकट कट रहा है वो दिखावटी बाहरी विरोध तो कर रहा है पर मन-ही-मन ख़ुश हो रहा है कि चलो हार का मुंह देखने से बचे. जनता के आक्रोश से डरकर भाजपाई बेमन से चुनाव लड़वाने के लिए तो तैयार हैं लेकिन ख़ुद लड़ने के लिए नहीं…

Undefined
मध्य प्रदेश में टिकट कटने के बाद भी बीजेपी के लोग खुश क्यों? कमलनाथ ने बतायी वजह 8

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से 17 अगस्त को मध्य प्रदेश के 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी थी. जानकारी हो कि मध्य प्रदेश के कुल 230 सीटों के लिए इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है.

Undefined
मध्य प्रदेश में टिकट कटने के बाद भी बीजेपी के लोग खुश क्यों? कमलनाथ ने बतायी वजह 9

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची में सत्तारूढ़ बीजेपी ने उन सीटों पर अपना ध्यान केन्द्रीत किया है जिनपर उसे 2018 और 2013 के चुनावों में हार मिली थी. भाजपा ने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में 14 ऐसे लोगों को फिर से मौका दिया है जो पिछली बार चुनाव नहीं जीत सके थे. इनमें तीन पूर्व मंत्री भी शामिल हैं.

Undefined
मध्य प्रदेश में टिकट कटने के बाद भी बीजेपी के लोग खुश क्यों? कमलनाथ ने बतायी वजह 10

रणनीति में बदलाव के तहत मध्य प्रदेश में सत्तारुढ़ बीजेपी ने विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ही पांच महिलाओं सहित 39 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है और इस प्रकार वह चुनावी तैयारियों और प्रत्याशियों को तय करने के मामले में वह अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से आगे निकल गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें