Gujarat Election Result : गुजरात में आखिर क्यों हारी कांग्रेस ? पी चिदंबरम ने बतायी ये वजह

Gujarat Election Result : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस और एमसीडी में ‘आप’ ने बड़े अंतर से जीत हासिल की. कांग्रेस नेता ने कांग्रेस की गुजरात में हरा की वजह क्या बतायी जानें

By Agency | December 11, 2022 12:49 PM

Gujarat Election Result 2022 : गुजरात चुनाव में जहां प्रचंड जीत के बाद भाजपा के हौसले बुलंद हैं. वहीं कांग्रेस ने अपनी हार का ठिकरा आम आदमी आदमी (आप) पर फोड़ा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि कांग्रेस ही वह ‘ध्रुव’ बनने की सर्वश्रेष्ठ स्थिति में है, जिसके इर्द-गिर्द 2024 के आम चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विरोधी मोर्चा गठित किया जा सकता है. चिदंबरम ने साथ ही कहा कि यदि हरियाणा और पंजाब को छोड़ दिया जाए तो दिल्ली के बाहर आम आदमी आदमी (आप) को कोई खास लोकप्रियता हासिल नहीं है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को गुजरात में मिली हार से सबक लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि कड़े मुकाबले वाले चुनावों में ‘‘साइलेंट’’ (खामोशी से) चुनाव प्रचार जैसी कोई चीज नहीं होती है. कांग्रेस नेता ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि ‘आप’ ने गुजरात में उसी तरह खेल बिगाड़ा, जैसा उसने गोवा और उत्तराखंड में किया था.

हिमाचल प्रदेश और एमसीडी का जिक्र

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभाओं और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के हालिया चुनावों के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात पर चिंतन करना चाहिए कि भाजपा इन तीनों में सत्ता पर काबिज थी, लेकिन उसे दो में हार झेलनी पड़ी. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह भाजपा के लिए बड़ा झटका है. गुजरात में जीत महत्वपूर्ण है, लेकिन इससे यह सच्चाई नहीं छिप सकती कि सत्ता पर काबिज भाजपा को हिमाचल प्रदेश और एमसीडी में निर्णायक हार झेलनी पड़ी.’’

Also Read: Gujarat Election Result: BJP की आंधी में उड़े सब, 74% उम्मीदवार की जमानत जब्त, केजरीवाल और ओवैसी भी पस्त

आपको बता दें कि इस बार गुजरात में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 156 सीट हासिल की है जबकि कांग्रेस को महज 17 सीट हासिल कर सकी. आम आदमी पार्टी ने पांच सीट पर जीत दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version