शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी पर कार्रवाई के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद क्यों दिया ?

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी को सजा और उनकी सांसदी छीनने से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को बड़ा नुकसान उठाना होगा.

By ArbindKumar Mishra | March 26, 2023 4:30 PM
an image

पूर्व भाजपा नेता और TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल गांधी पर कार्रवाई को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए विनाश काले विपरीत बुद्धि बताया है. उन्होंने कहा, राहुल पर कार्रवाई कर मोदी सरकार ने विपक्ष को बड़ा हथियार दे दिया है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी को सजा और उनकी सांसदी छीनने से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को बड़ा नुकसान उठाना होगा. मोदी ने राहुल पर कार्रवाई कर विपक्ष को बड़ा हथियार दे दिया है. उन्होंने कहा, इसकी अच्छी शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा, हजारों मिल लंबी यात्रा की शुरुआत पहले उठे हुए कदमों से होती है. आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी राहुल गांधी के मुद्दे पर सामने आ गयी हैं, लोकतंत्र को बचाने के लिए सामने आ गयी हैं.

राहुल गांधी पर कार्रवाई से मोदी सरकार को होगा नुकसान, विपक्ष को 100+ सीटों का लाभ

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, राहुल गांधी पर कार्रवाई कर मोदी सरकार ने विपक्ष के लिए अवसर दे दिया है. यह अच्छी शुरुआत है. राहुल प्रकरण के बाद विपक्ष को बड़ा लाभ होगा. विपक्ष और कांग्रेस को इससे 100+ सीटों का लाभ होगा. यह लोकतंत्र की रक्षा करेगा.

Also Read: कौन हैं रो खन्ना जिन्होंने राहुल गांधी के समर्थन में किया ट्वीट ? भड़के सोशल मीडिया यूजर

मोदी सरकार को अपने कर्म का फल भुगतना पड़ेगा : शत्रुघ्न सिन्हा

टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, राहुल गांधी पर कार्रवाई कर मोदी सरकार ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी चलाया है. मोदी सरकार को अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ेगा.

राहुल गांधी ने कहा- मैंने मोदी की आखों में डर देखा है

राहुल गांधी ने अयोग्य ठहराये जाने के बाद अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, प्रधानमंत्री मेरे अगले भाषण से डरे हुए थे जो अदाणी पर होने वाला था. मैंने उनकी आखों में यह डर देखा है. राहुल गांधी ने प्रमुख विपक्षी दलों से मिले समर्थन पर कहा, मैं विपक्षी दलों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मेरा समर्थन किया. हम सब मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा, सरकार ने जो यह ‘पैनिक रिएक्शन’ (आनन-फानन में प्रतिक्रिया) किया है, इससे सबसे ज्यादा फायदा विपक्ष हो होगा. उन्होंने विपक्ष को सबसे बड़ा हथियार पकड़ा दिया है. उन्होंने कहा, मुझे सदस्यता मिले या नहीं मिले. मुझे स्थायी रूप से अयोग्य ठहरा दें, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि संसद के अदंर रहूं या नहीं रहूं. मैं सच्चाई को देखता हूं, सच्चाई बोलता हूं. यह बात मेरे खून में है…यह मेरी तपस्या है, उसको मैं करता जाऊंगा. चाहे मुझे अयोग्य ठहराएं, मारे-पीटें, जेल में डालें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझे अपनी तपस्या करनी है.

Exit mobile version