प्रज्वल रेवन्ना को क्यों पकड़ने गई महिला पुलिस? कोर्ट ने दी 6 दिन की रिमांड
बेंगलुरु की एक अदालत ने शुक्रवार को जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित नेता एवं सांसद प्रज्वल रेवन्ना को छह जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. इससे पहले प्रज्वल रेवन्ना को जिस टीम ने गिरफ्तार किया उस टीम में सभी महिलाएं थीं. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर फ्लाइट उतरी तो रेवन्ना को 3 महिला पुलिस अफसरों ने गिरफ्तार किया.
बेंगलुरु की एक अदालत ने शुक्रवार को जनता दल (सेक्युलर) के निलंबित नेता एवं सांसद प्रज्वल रेवन्ना को छह जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल को शुक्रवार जर्मनी के म्यूनिख से लौटने के बाद गिरफ्तार किया गया था. कई महिलाओं के कथित रुप से यौन शोषण के वीडियो सामने आने के बाद हासन से सांसद प्रज्वल जर्मनी चले गए थे. प्रज्वल पर कई महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है. प्रज्वल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) उनसे पूछताछ करेगा. एसआईटी ने मेडिकल जांच के बाद प्रज्वल को अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
इससे पहले प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी को जिस पुलिस टीम ने अंजाम दिया था, उसमें सभी महिलाएं थीं. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 30 मई की आधी रात के बाद जब जर्मनी से आई फ्लाइट उतरी तो रेवन्ना को 3 महिला पुलिस अफसरों ने गिरफ्तार किया. रेवन्ना कर्नाटक हाईकोर्ट से बेल एप्लीकेशन रिजेक्ट होने के बाद भारत लौटा है. जनता दल सेक्युलर के वरिष्ठ नेता और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते रेवन्ना ने हासन लोकसभा क्षेत्र से इस बार का चुनाव लड़ा है.
27 अप्रैल को जर्मनी भाग गया था रेवन्ना
रेप का वीडियो सामने आने के बाद वह 27 अप्रैल को जर्मनी भाग गया था. जिन पुलिस अफसरों ने उसे गिरफ्तार किया उनमें आईपीएस सुमन डी पेन्नेकर और सीमा लतकर शमिल थीं. वे रेवन्ना को गिरफ्तार करने के बाद सीआईडी मुख्यालय ले गईं. एसआईटी के सूत्र ने बताया कि प्रज्वल को गिरफ्तार करने के लिए सभी महिला अधिकारियों को भेजने का कदम जानबूझकर उठाया गया. इस कदम से यह संदेश गया कि जद(एस) नेता ने एक सांसद के रूप में अपने पद और शक्ति का महिलाओं के खिलाफ दुरुपयोग किया और उन्हीं महिलाओं के पास कानूनी कार्यवाही के जरिए उन्हें गिरफ्तार करने का अधिकार है. सूत्र ने कहा कि इसके जरिए पीड़िताओं को यह प्रतीकात्मक संदेश भी दिया गया कि महिला अधिकारी किसी से नहीं डरतीं.
क्या है मामला
33 साल के प्रज्वल पर महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है. उसके खिलाफ अभी तक यौन उत्पीड़न के तीन मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. हासन से सांसद प्रज्वल ने एनडीए की ओर से चुनाव लड़ा है. कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना को प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार किया गया और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी रहेगी. इस बीच, प्रज्वल रेवन्ना के वकील ने कहा कि उनका मुवकिल विशेष जांच दल (एसआईटी) का पूरा सहयोग कर रहा है.
कौन हैं सुमन और सीमा
आईपीएस सुमन कर्नाटक 2013 बैच की हैं. वह कई जिलों की एसपी रह चुकी हैं. अभी सीआईडी में पोस्टेड हैं. वहीं सीमा लतकर 2011 बैच की आईपीएस हैं. वह सीआईडी से पहले डीसीपी, एआईजीपी क्राइम और एंटी टेरेरिस्ट सेल में सेवाएं दे चुकी हैं.