14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मणिपुर पर मौन’ क्यों हैं पीएम मोदी, ‘मन की बात’ के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं है, लेकिन आपदा प्रबंधन की जो ताकत भारत ने वर्षों से विकसित की है, वह आज मिसाल बनने जा रही है. जानें कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर क्यों साधा निशाना

मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर ताजा हमला किया है और ‘मन की बात’ पर कटाक्ष किया है. कांग्रेस ने रविवार को मणिपुर की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि एक और ‘मन की बात’, लेकिन ‘‘मणिपुर पर मौन’’….उक्त बात कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से कही है. आपको बता दें कि मणिपुर में करीब एक महीने पहले मेइती और कुकी समुदाय के बीच भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि तो एक और ‘मन की बात’ लेकिन ‘मणिपुर पर मौन’…. आपदा प्रबंधन में भारत की जबरदस्त क्षमताओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद की पीठ थपथपाने का काम किया. पूरी तरह से मानव निर्मित उस मानवीय आपदा का क्या, जिसका सामना मणिपुर वर्तमान में कर रहा है. कांग्रेस नेता रमेश ने ट्विटर पर लिखा कि अभी भी उनकी (प्रधानमंत्री) ओर से शांति की अपील नहीं की गयी है. एक गैर-लेखापरीक्षा योग्य ‘पीएम-केयर फंड’ है, लेकिन क्या प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर की भी परवाह है, यही असली सवाल है…

यहां चर्चा कर दें कि रविवार को रेडियो पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं पर किसी का नियंत्रण नहीं है, लेकिन आपदा प्रबंधन की जो ताकत भारत ने वर्षों से विकसित की है, वह आज मिसाल बनने जा रही है. कांग्रेस के नेतृत्व में मणिपुर के 10 विपक्षी दलों ने शनिवार को पूर्वोत्तर राज्य में जारी हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी की ‘‘चुप्पी’’ को लेकर निशाना साधा और कई सवाल किये. प्रधानमंत्री से विपक्षी दलों ने मुलाकात का वक्त देने तथा शांति की अपील करने का आग्रह किया था.

Also Read: PM Modi ने मन की बात में भारतीय खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, जानिए क्या कहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें