22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में 25 करोड़ जीतने के बाद परेशान क्यों है ऑटो ड्राइवर? सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर किया गुजारिश

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में केरल के ओणम बंपर लॉटरी का प्रथम पुरस्कार जीतने वाला के अनूप ने यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि वह 25 करोड़ रुपये वाला ओणम बंपर लॉटरी का प्रथम पुरस्कार जीतने के बजाय 5 करोड़ के दूसरे या एक करोड़ के तीसरे पुरस्कार को ही जीत लेता.

तिरुवनंतपुरम: केरल में रविवार को 25 करोड़ रुपये की ओणम बंपर लॉटरी का प्रथम पुरस्कार जीतने वाले 30 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक के अनूप ने फेसबुक पर एक निराशाजनक संदेश पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि कैसे उसकी किस्मत पलटने के बाद एक बुरे सपने की शुरुआत हो गई है. अनूप पिछले रविवार से ही सुर्खियों में है, जब से उसने केरल के लॉटरी विभाग का ओणम बंपर का प्रथम पुरस्कार जीता. हालांकि, इसके लिए उसने महज एक दिन पहले ही शनिवार को विजयी टिकट खरीदा था. उसने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि जब से वह लॉटरी जीता है, तभी से उसके घर पर आने वालों का तांता लग गया और वह स्थिर से अपने घर पर रह भी नहीं पा रहा है.

घर आने-जाने वालों से परेशान है ऑटो ड्राइवर

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में केरल के ओणम बंपर लॉटरी का प्रथम पुरस्कार जीतने वाला के अनूप ने यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि वह 25 करोड़ रुपये वाला ओणम बंपर लॉटरी का प्रथम पुरस्कार जीतने के बजाय 5 करोड़ के दूसरे या एक करोड़ के तीसरे पुरस्कार को ही जीत लेता. उसने अपने वीडियो संदेश में कहा कि मुझे जब लॉटरी का प्रथम पुरस्कार मिला, तब मैं नौवें स्थान पर था. प्रथम पुरस्कार मिलने के बाद मैंने सुर्खियां बटोरने के साथ ही अपने प्रशंसकों की शुभकामनाओं का भी आनंद लिया, लेकिन अब मैं अपने घर जाकर अपनी छोटी सी बच्ची के साथ खेल भी नहीं पा रहा हूं.

दान मांगने वालों का लग गया तांता

उसने अपने वीडियो में कहा कि जब से लोगों को पता चला है कि मैं लॉटरी में 25 करोड़ रुपये जीता हूं, तभी से दान लेने और उस पर भाषण देने वालों का तांता लगा हुआ है. वह वीडियो संदेश में यह कहता दिखाई दे रहा है कि घर आने-जाने वालों से परेशान होकर मैं अब तक करीब दो-बार अपने रिश्तेदारों के घर जा चुका हूं. उसने कहा कि जो लोग मेरे घर आकर मुझे नाहक परेशान कर रहे हैं, उन्हें मेरी हालत समझनी चाहिए.

रातोंरात पलट गई किस्मत

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, केरल राज्य लॉटरी विभाग की ओर से रविवार की दोपहर 2 बजे ओणम बम्पर लॉटरी 2022 के नतीजों का ऐलान किया गया. ओणम बंपर लॉटरी 2022 का पहला पुरस्कार 25 करोड़ रुपये था. पहला पुरस्कार तिरुवनंतपुरम के श्रीवरहम के एक ऑटो चालक अनूप को मिला. फिलहाल, श्रीवरहम में ऑटो रिक्शा चलाने वाला अनूप इससे पहले एक होटल में शेफ के रूप में काम करता था. अनूप ने शनिवार रात भगवती एजेंसी से केरल राज्य लॉटरी विभाग की ओर से जारी ओणम बंपर लॉटरी 2022 टिकट खरीदा. केरल लॉटरी विभाग के अनुसार, अनूप का टिकट नंबर टीजे 750605 था, जिससे उसे 25 करोड़ मिले. टैक्स कटौती के बाद उन्हें 15 करोड़ 75 लाख रुपये मिलेंगे.

Also Read: 500 का टिकट खरीदकर केरल का ऑटो ड्राइवर बन गया करोड़पति, एक झटके में मिला छप्परफाड़ रुपया
लॉटरी के पैसे रेस्टोरेंट खोलेगा अनूप

रविवार को 25 करोड़ रुपये का ओणम बंपर लॉटरी जीतने वाले ऑटो चालक अनूप ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस बार मुझे लगा कि मैं जीत सकता हूं. इसलिए मैंने आखिरी मिनट में जाकर टिकट लिया. मैं एक शेफ हूं और मुझे खाना बनाना पसंद है. एक रेस्टोरेंट शुरू करना मेरा सपना है. इसलिए मैं इसके लिए कुछ पैसे लगाऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें