Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ग्रेजुएट बीबी जब भी अपने पति पर गुस्सा होती थी तो वह उसे अंग्रेजी में भला-बुरा बोलकर बेइज्जत करती थी. कुछ बातें आठवीं पास पति तो समझ जाता था लेकिन अधिकतर बातें उसके सिर के ऊपर से निकल जाती थी. इससे तंग आकर पति ने परिवार परामर्श केंद्र का रुख किया. जहां दोनों के बीच समझौता कराया गया. दरअसल युवती ग्रेजुएट है. अंग्रेजी स्कूल से पढ़ी है. वहीं पति आठवीं पास है और पेशे से व्यापारी है.
शादी के दो महीने बाद ही पति-पत्नी में ठना
परिवार परामर्श केंद्र पर मामले की जानकारी देते हुए वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि उसकी शादी नवंबर 2023 में हुई थी. शादी से पहले पत्नी के पिता ने परिवार और युवक का व्यापार देखा. इस पर उन्होंने सोचा कि अगर दामाद कम पढ़ा लिखा भी है तो कोई बात नहीं घर में व्यापार है. पैसे की कोई दिक्कत नहीं होगी तो बेटी खुश रहेगी. पिता के दबाव में युवती ने शादी तो कर ली. लेकिन वह अपने पति की शिक्षा को लेकर खुश नहीं थी.
परिवार के लोगों को गंवार बोलती है पत्नी
पति ने अधिकारियों को बताया कि उसकी शिक्षा को लेकर पत्नी ने घर में विवाद शुरू कर दिया. दो महीने बाद ही युवती मायके आ गई. पुलिस से शिकायत की थी. काउंसलिंग में पति ने आरोप लगाया कि पत्नी अंग्रेजी में भला-बुरा बोलकर बेइज्जत करती थी. उसे और परिवार के लोगों को गंवार बोलती थी. खरीददारी करने जाती थी तो बजट तक नहीं देखती थी.
पति के कारोबार में हाथ बंटाए पत्नी
मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचने के बाद अधिकारियों ने पत्नी को बुलाया और समझाया कि वह शिक्षित है तो पति के कारोबार में हाथ बंटाए. उसे कम शिक्षित होने पर अपमानित न करें. जिसके बाद दोनों अपने घर गए.