13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकिपीडिया ने जम्मू कश्मीर का दिखाया गलत नक्शा, सरकार ने फौरन लिंक हटाने का दिया निर्देश

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने विकिपीडिया (Wikipedia) से अपने मंच से उस लिंक को हटाने को कहा है जिसमें जम्मू कश्मीर का गलत नक्शा दिखाया गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology ) ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून, 2000 की धारा 69ए के तहत विकिपीडिया को लिंक हटाने का निर्देश दिया है.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने विकिपीडिया (Wikipedia) से अपने मंच से उस लिंक को हटाने को कहा है जिसमें जम्मू कश्मीर का गलत नक्शा दिखाया गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology ) ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून, 2000 की धारा 69ए के तहत विकिपीडिया को लिंक हटाने का निर्देश दिया है.

कैसे आया मामला सामने

दरअसल इस मामले को एक टि्वटर उपयोगकर्ता द्वारा सामने लाया गया. उसने कहा कि विकिपीडिया के भारत-भूटान संबंधों से जुड़े पृष्ठ में गलत तरीके से जम्मू कश्मीर के नक्शे को दिखाया गया है और सरकार से इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया.

सूत्रों ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेते हुए मंत्रालय ने 27 नवंबर, 2020 को आदेश जारी कर विकिपीडिया को नक्शे को हटाने को कहा क्योंकि यह भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता है.

सरकार कर सकती है वेबसाइट को बैन

अगर सरकार के निर्देश का पालन नहीं किया जाता है, तो सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है. नक्शे में बदलाव नहीं होने की स्थिति में सरकार कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकती है. कार्रवाई के तहत पूरे मंच तक पहुंच को ‘ब्लॉक’ करना भी शामिल है.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

यह पहली बार नहीं हुआ जब भारत सरकार ने किसी प्लेटफॉर्म पर भारत का गलत नक्शा दिखाने पर सख्ती दिखाई है. इससे पहले ट्विटर ने लेह को चीन का हिस्सा बता दिया था. जिसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ट्विटर के सीईओ से माफी मांगने को कहा था. इसके बाद ट्विटर ने संसदीय पैनल के सामने लिखित तौर पर माफी मांगी थी.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें