Loading election data...

क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट के खिलाफ प्रचार करेंगे BJP नेता बृजभूषण सिंह?

Haryana Assembly elections 2024: बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट को BJP का कोई भी कैंडिडेट आसानी से हरा देगा.

By Aman Kumar Pandey | September 7, 2024 8:27 AM
an image

Haryana Assembly elections 2024: बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections 2024) में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat ) को कोई भी बीजेपी (BJP) उम्मीदवार हरा देगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी अनुमति देगी, तो वह विनेश फोगाट के खिलाफ प्रचार करने हरियाणा जाएंगे. कांग्रेस ने शुक्रवार 6 सितंबर को जारी अपनी पहली सूची में विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-राजस्थान-यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

विनेश ने बहुत नाम कमाया- बृजभूषण सिंह

गोंडा के विश्नोहरपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कुश्ती में बहुत नाम कमाया है, लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनका नाम खत्म हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि ये पहलवान राजनीति को आसान समझते हैं, लेकिन बीजेपी का कोई भी उम्मीदवार उन्हें हरियाणा की किसी भी सीट से हरा सकता है.

BJP नेता बोले-  यौन उत्पीड़न के आरोप- विरोध प्रदर्शन कांग्रेस की साजिश

पूर्व सांसद ने दावा किया कि अगर बीजेपी कहेगी तो वे हरियाणा चुनाव में प्रचार करेंगे, और उन्हें उनके समुदाय का भी समर्थन मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा के लोग उन्हें चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दे रहे थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. बृजभूषण ने एक बार फिर यह दोहराया कि उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप और विरोध प्रदर्शन कांग्रेस की साजिश थे.

इसे भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी आज इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर, जानें वजह 

उन्होंने कहा कि जो बात उन्होंने पहले दिन कही थी, उस पर वे आज भी कायम हैं और अब पूरा देश वही बात कह रहा है. हरियाणा के कांग्रेस नेताओं दीपेंद्र सिंह हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर उन्होंने साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए थे, जिससे देश में कुश्ती को बड़ा नुकसान हुआ.

बृजभूषण ने कहा कि जब पहलवान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे थे, तब गोंडा के नंदिनी नगर में जूनियर और सीनियर स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जा रही थी, लेकिन विरोध प्रदर्शन के चलते वह रद्द हो गई, जिससे कई युवा खिलाड़ी कुश्ती से वंचित रह गए.

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में अर्श से फर्श पर पहुंचे क्षेत्रीय दल, वजूद बचाने का संकट, जानें ऐसा क्यों हुआ?

Exit mobile version