21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fact Check: बेटियों को हर महीने 5000 रुपये देगी मोदी सरकार ? जानें वायरल मैसेज का सच

वीडियो तेजी से शेयर होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने वायरल मैसेज का पड़ताल किया. जिसमें टीम ने पाया कि जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी है.

सोशल मीडिया में इस समय एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश की सभी बेटियों को हर महीने 5000 रुपये नकद देगी. खबर सामने आने के बाद इसे तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. लेकिन आपको हम इस वायरल मैसेज का सच बताने वाले हैं.

वायरल मैसेज में क्या किया जा रहा दावा

एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद योजना के तहत सभी बेटियों को हर महीने 5,000 रुपये की नगद राशि मिलेगी. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पैसे अभिभावकों के बैंक खाते में दिये जायेंगे. वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि सरकार 18 साल की उम्र तक सभी बच्चियों को 5000 रुपये देगी.

Also Read: Fact Check: दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन परियोजना हो सकती है बेपटरी, जानें क्या है वायरल मैसेज का सच

क्या है वायरल मैसेज का सच

वीडियो तेजी से शेयर होने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने वायरल मैसेज का पड़ताल किया. जिसमें टीम ने पाया कि जो दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फर्जी है. फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल वीडियो की तस्वीर किया और बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कन्या आशीर्वाद नाम की ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.

सोशल मीडिया में फर्जी मैसेज को शेयर करने से बचें

सोशल मीडिया के दौर में आपके सामने कई तरह की खबरें आती होंगी. लेकिन वायरल मैसेज को किसी के भी पास भेजने से हमेशा बचना चाहिए. सबसे पहले वायरल मैसेज की पड़ताल कर लेनी चाहिए और तथ्य सही हों, तभी उसे दूसरों के पास शेयर करना चाहिए. इसके अलावा ऑनलाइन फ्रॉड के केस भी तेजी से आ रहे हैं. जिससे हमें बचने की जरूरत है. अपनी निजी जानकारी और बैंक डिटेल किसे से भी शेयर नहीं करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें