11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी के निर्देशों का पालन करूंगा,येदियुरप्पा ने कहा, डिप्टी सीएम बोले- मुख्यमंत्री पार्टी के अनुशासित सिपाही, पद छोड़ने का सवाल नहीं

Karnataka, BS Yediyurappa, Leadership change : बेंगलुरु : कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों के बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पद छोड़ने से इनकार करते हुए अटकलों पर विराम लगा दिया है. साथ ही प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ सीएन अश्वथनारायण और राजस्व मंत्री आर अशोक ने भी कहा है कि पद छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता है. बीएस येदियुरप्पा हमारे मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

बेंगलुरु : कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहों के बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पद छोड़ने से इनकार करते हुए अटकलों पर विराम लगा दिया है. साथ ही प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ सीएन अश्वथनारायण और राजस्व मंत्री आर अशोक ने भी कहा है कि पद छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता है. बीएस येदियुरप्पा हमारे मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर भाजपा आलाकमान उन्हें छोड़ना चाहता है, तो वह पद छोड़ने के लिए तैयार हैं. बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा है कि ”अगर पार्टी आलाकमान मुझे ऐसा करने का निर्देश देता है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. तब तक, मैं मुख्यमंत्री के रूप में पद पर रहते हुए राज्य के विकास के लिए काम करूंगा.”

वहीं, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ सीएन अश्वथनारायण ने कहा है कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के पद छोड़ने का सवाल ही नहीं है. ऐसी कोई चर्चा भी नहीं है. उन्होंने एक बयान दिया है कि पार्टी जो निर्णय लेती है, उसका पालन करने के लिए वे तैयार हैं. क्योंकि, वे पार्टी के अनुशासित सिपाही है.

इधर, प्रदेश के राजस्व मंत्री आर अशोक ने भी मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व का समर्थन करते हुए कहा है कि ”कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाने का समय आ गया है. बीएस येदियुरप्पा हमारे नेता हैं और वे मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

मालूम हो कि कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की बढ़ती उम्र को लेकर कयास लगाये जाने लगे थे कि भाजपा आलाकमान कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन पर विचार कर रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री के करीबी कुछ विधायकों का कहना है कि 78 वर्षीय बीएस येदियुरप्पा कार्यकाल पूरा करेंगे. साथ ही अगले चुनाव में भी पार्टी का प्रदेश में नेतृत्व करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें