नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना संकट के कारण स्कूल-कॉलेज नहीं खुलने से बच्चों की पढ़ाई काफी हद तक प्रभावित हुई है. पिछले कुछ दिनों से स्कूल-कॉलेज को फिर से खोले जाने की चर्चा तेज हो गयी है. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया है.
कोरोना संकट के इस दौर में तेजी से एक मैसेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कोरोना संकट के कारण स्कूल-कॉलेज नहीं खुलने से छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई, इसलिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सभी छात्रों को मुफ्त स्मार्ट फोन देने का फैसला किया है. इस वायरल मैसेज को लेकर पीआईबी की टीम ने फैक्ट चेक किया है.
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के कारण स्कूल और कॉलेज बंद होने के कारण छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई है, इसलिए सरकार सभी छात्रों को मुफ्त एंड्रॉयड स्मार्टफोन दे रही है.
PIB fact check : पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने वायरल मैसेज को फर्जी पाया है. टीम ने साफ कर दिया है कि यह दावा फर्जी है, केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.
दावा: कोरोना वायरस के कारण स्कूल और कॉलेज बंद होने के कारण छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई है, इसलिए सरकार सभी छात्रों को मुफ्त एंड्रॉइड स्मार्टफोन दे रही है #PIBfactcheck: यह दावा फर्जी है, केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. pic.twitter.com/LkFA2rMtSn
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 24, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले भी स्कूल-कॉलेज को फिर से खोले जाने को लेकर कई फर्जी मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिसको लेकर पीआईबी की टीम ने कई बार फैक्ट चेक किया है और लोगों को उससे बचने की सलाह भी दी है. हम भी आपसे अनुरोध करते हैं कि ऐसे कोई भी मैसेज को बिना जांच पड़ताल के दूसरों के पास भेजने से बचें. कोरोना संकट के दौर में हमें ऐसे फर्जी मैसेज से बचने की आवश्यता है.
Also Read: Unlock 4.0 में मेट्रो, मॉल खुल सकते हैं, क्या स्कूल भी खुलेंगे? जानिए अबतक क्या है अपडेट
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 61408 नये मामले सामने आये और 836 लोगों की मौत हो गयी. देश में अब तक कोरोना से 3106348 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 57542 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra