12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया गांधी ने नहीं दिया है अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कांग्रेस ने बताया अफवाह

कांग्रेस कार्य समिति के बैठक में के पहले अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Interim President Sonia Gandhi) ने कथित तौर पर सोमवार को पार्टी के शीर्ष पद से हटने की पूरी तैयारी कर ली है.

नयी दिल्ली : कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) की बैठक के पहले पार्टी, अध्यक्ष पद पर दो फाड़ में बंटी हुई नजर आ रही है. अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के कई नेता सोनिया गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की है, वहीं कई नेता राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान थामने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच ये खबर भी आ रही है कि कांग्रेस कार्य समिति के बैठक के पहले अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Interim President Sonia Gandhi) ने सोमवार को पार्टी के शीर्ष पद से हटने की पूरी तैयारी कर ली है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि सोनिया गांधी द्वारा कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरें झूठी हैं.

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक (CWC) की बैठक में नेताओं ने उनसे एक बार फिर अध्य़क्ष का पद संभालने की गुजारिश की तो उन्होंने कहा कि वह एक बार फिर पार्टी की अगुआई नहीं करना चाहती हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया कि सीनियर गांधी (Senior Gandhi) ने एक औपचारिक जवाब भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि एक साल के लिए अंतरिम अध्यक्ष (Interim President) के रूप में उनका कार्यकाल पूरा हो गया है और वह पार्टी अध्यक्ष पद से हटना चाहेंगीं और कांग्रेस को एक नया अध्यक्ष (Congress New President) चुनना चाहिए.

वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि वह पार्टी प्रेजिडेंट के रूप में बनी रहें. अब राहुल जी को कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए। मैं सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि राहुल जी वापस आएं. जब तक राहुलजी पदभार नहीं संभालते . महाराष्ट्र कांग्रेस प्रेजिडेंट बालासाहेब थोरट ने कहा कि सोनिया जी अंतरिम प्रेजिडेंट की तौर पर जिम्मेदारी संभालती रहें. वहीं असम कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने का अनुरोध किया ताकि वे पार्टी का नेतृत्व कर सकें और भाजपा और RSS से सामने से लड़ सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें