Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी और वरुण गांधी आएंगे एक मंच पर? जानें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने क्या कहा
Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा सांसद वरुण गांधी एक मंच पर आएंगे ? इस सवाल का जवाब कांग्रेस नेता ने क्या दिया जानें
Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी इन दिनों अपनी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त हैं. इस बीच उनके भाई वरुण गांधी को लेकर एक खबर चल रही है. लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या वे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की इस यात्रा में शामिल होंगे. तो आइए हम नजर डालते हैं आखिर लोगों के मन में ये सवाल क्यों उठ रहा है ? दरअसल भाजपा सांसद वरुण गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कई नीतिगत फैसलों की आलोचना करते नजर आ चुके हैं, पिछले दिनों वरुण गांधी उस समय सुर्खियों में आये थे जब उन्होंने “हिंदू-मुस्लिम राजनीति” के खिलाफ बात की थी.
सोशल मीडिया पर वरुण गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो चुका है जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि वह न तो कांग्रेस के खिलाफ हैं और न ही पंडित नेहरू के…पीलीभीत के भाजपा सांसद ये कहते हुए नजर आ चुके हैं कि हमारे देश की राजनीति देश को जोड़ने वाली होनी चाहिए, न कि गृहयुद्ध कराने वाली राजनीति की जानी चाहिए. हमें ऐसी राजनीति करने से बचना चाहिए जो लोगों को दबाए, बल्कि हमें ऐसी राजनीति करनी चाहिए जो लोगों का उत्थान करे. उन्होंने कहा था कि टीवी और अखबार केवल हिंदू-मुस्लिम, हिंदू-मुस्लिम और जाति की राजनीति कर रहे हैं. भाइयों को बांटो और भाइयों को मारो….हम इस तरह की राजनीति से परहेज करना चाहिए.
कांग्रेस में है वरुण गांधी के लिए जगह ?
राजनीति के जानकारों की मानें तो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लाल किले से जो कहा था और वरुण गांधी की टिप्पणी में समानता नजर आ रही है. वरुण गांधी के बयान के बाद उनके कांग्रेस में जानें की चर्चा को बल मिला है. शनिवार को जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पत्रकारों ने पूछा कि क्या वरुण गांधी के लिए कांग्रेस में जगह है. तो उन्होंने जवाब दिया कि इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष से सवाल किया जाना चाहिए.
Also Read: राहुल गांधी ने BJP और आरएसएस को बताया अपना गुरु, कहा- दे रहे अच्छी ट्रेनिंग
‘भारत जोड़ो यात्रा’ में सबका स्वागत
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जब सवाल किया गया कि क्या जनवरी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में वरुण गांधी का स्वागत किया जाएगा. इसपर उन्होंने कहा कि स्वागत तो किसी का भी है, लेकिन वो बीजेपी के हैं तो उनका वहां समस्या तो होगी. जब सुरक्षा के संबंध में राहुल गांधी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि वह बुलेट प्रूफ कार में यात्रा करें.