Wikipedia: क्या इंडिया में बैन हो जाएगा विकिपीडिया? दिल्ली हाई कोर्ट की चेतावनी, जानें पूरा मामला
Wikipedia: दिल्ली हाईकोर्ट ने वीकिपीडिया को अवमानना का नोटिस जारी किया है और यह स्पष्ट करने को कहा है कि उसने बेंच के उस आदेश का पालन क्यों नहीं किया, जिसमें ANI के पेज में बदलाव करने वाले व्यक्तियों की जानकारी मांगी गई थी.
Wikipedia: दिल्ली हाई कोर्ट ने विकिपीडिया को कड़ी फटकार लगाई है, खासकर न्यूज एजेंसी ANI के बारे में गलत जानकारी वाले पेज में संशोधन के मामले में. अदालत ने कहा कि यदि विकिपीडिया भारत को पसंद नहीं करता, तो यहां काम भी न करें और सरकार से विकिपीडिया को भारत में ब्लॉक करने की सिफारिश की जा सकती है. अदालत ने विकिपीडिया के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया है, क्योंकि उसने ANI के पेज में बदलाव करने वाले लोगों की जानकारी देने के आदेश का पालन नहीं किया.
इसे भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: खुशखबरी, इन महिलाओं को दोबारा मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ, जानें कैसे?
ANI ने विकिपीडिया के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसके पेज पर किया गया संशोधन मानहानि पूर्ण था और इसे प्रोपेगेंडा टूल के रूप में दर्शाया गया था. कोर्ट ने विकिपीडिया को आदेश दिया था कि उन तीन लोगों की जानकारी दे, जिन्होंने पेज में संशोधन किया. लेकिन आदेश का पालन न होने पर ANI ने फिर से कोर्ट में याचिका दाखिल की.
इसे भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी 7-8 सिंतबर को इस राज्य में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर, जानिए क्यों?
विकिपीडिया के वकील ने दलील दी कि विकिपीडिया भारत से संचालित नहीं होता और उन्हें अदालत में पेश होने के लिए समय चाहिए. इस पर जस्टिस नवीन चावला ने आपत्ति जताई और कहा कि पहले भी ऐसी ही दलील दी गई थी, जिसे खारिज किया गया. कोर्ट ने विकिपीडिया को अवमानना का नोटिस देते हुए कहा कि यदि वे आदेशों का पालन नहीं करते, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और यहां तक कि विकिपीडिया को ब्लॉक करने की सिफारिश की जा सकती है. मामले की अगली सुनवाई अक्टूबर में होगी.
इसे भी पढ़ें: Maoists Encounter Update: तेलंगाना पुलिस ने मुठभेड़ में 6 माओवादियों को किया ढेर, 2 सुरक्षाकर्मी घायल