Winter Rain: बारिश-बर्फबारी के साथ गिरेंगे ओले, मौसम का बदला मिजाज, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Winter Rain: देश के कई राज्यों में आज बारिश की संभावना है. कई इलाकों में ओला पड़ने की भी संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से देश में मौसम का मिजाज बदल गया है. जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल.

By Pritish Sahay | January 11, 2025 6:45 AM

Winter Rain: देश में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. उत्तर भारत में सर्दियों की बारिश शुरू हो रही है. कड़ाके की ठंड में बारिश होने से सर्दी में और इजाफा हो सकता है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो रहा है. आज यानी 11 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा उत्तर और पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी

जम्मू कश्मीर से लेकर बिहार झारखंड तक कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस दर्द किया जा रहा है. यहीं हाल दिल्ली का भी है. दिल्ली में जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. यूपी, राजस्थान समेत बिहार झारखंड, पंजाब, हरियाणा में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है. इसके कारण पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम का मिजाज बदलेगा. दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत कई और इलाकों में बारिश हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक आज राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, देर रात भारी बारिश की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है.

दिल्ली में कोहरा के कारण हवाई और रेल यात्रा प्रभावित

दिल्ली में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. इसके कारण दृश्यता शून्य हो गई. नहीं के बराबर दृष्यता होने के कारण हवाई और रेल परिचालन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज बारिश हो सकती है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को 100 से अधिक उड़ानें देर से उड़ान भरी. वहीं, 26 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं.

कश्मीर में ठंड का प्रकोप जारी, बर्फबारी होने की संभावना

कश्मीर घाटी में शुक्रवार को भी ठंड का प्रकोप जारी रहा. न्यूनतम तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 8.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

Also Read: Weather Forecast : उत्तर भारत के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, हाड़ कंपाएगी सर्दी, जानें कब से बदलेगा मौसम

Next Article

Exit mobile version